चोट के कारण विश्व कप (World Cup) से बाहर हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने सोमवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने कहा कि वह विश्व कप (World Cup) में टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिट हैं लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड (अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर करने की साजिश रची है.
पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) का बायां घुटना चोटिल हो गया था लेकिन वह विश्व कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया (एक जून) और श्रीलंका (चार जून) के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैचों में वह टीम का हिस्सा थे. आयोजकों ने हालांकि बताया कि ‘घुटने की चोट’ के कारण वह न्यूजीलैंड (New Zealand) (आठ जून) के खिलाफ और विश्व कप (World Cup) के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे.
और पढ़ें: युवराज सिंह ने भारत को 3 बार बनाया विश्व कप चैंपियन, बनाया यह खास रिकॉर्ड
एकदिवसीय क्रिकेट में छह शतक लगाने वाले बत्तीस साल के मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने कहा, ‘मुझे अब भी नहीं पता कि जब मैं खेलने के लिए फिट हूं तो अनफिट क्यों घोषित कर दिया गया. बोर्ड (एसीबी) में कोई मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है. सिर्फ मैनेजर, चिकित्सक और कप्तान को पता था कि मुझे टीम से बाहर किया जा रहा है. यहां तक कि कोच (फिल सिमंस) को भी इसके बारे में बाद में पता चला. यह दिल दुखाने वाला है.'
मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने कहा कि 'मेरे घुटने में पुरानी चोट थी, जिससे उबर रहा था. फिजियो ने मुझसे कहा था कि यदि मैं थोड़ा आराम करता हूं तो ठीक हो जाऊंगा और अचानक से मुझे बाहर कर दिया गया.'
धुआंधार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुकाबले से पहले मैंने अपना अभ्यास पूरा किया और इसके बाद जब मैंने अपना फोन देखा तो मुझे पता चला कि घुटने में चोट का कारण बताकर मुझे बाहर किया जा रहा. टीम बस में भी किसी को इसके बारे में पता नहीं था, वे सभी मेरी तरह आश्चर्यचकित थे.’
और पढ़ें: दिल की पिच पर कई बार फिसल चुके हैं युवराज सिंह, दीपिका से लेकर इन हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है नाम
मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) के चौंकाने वाले दावों के बारे में पूछे जाने पर एसीबी के सीईओ असदुल्ला खान ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज वास्तव में अनफिट था और इसलिए वह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने में असमर्थ था.
उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. आईसीसी को एक मेडिकल रिपोर्ट सौंपी गई थी और उसके बाद ही उनकी जगह टीम में दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया गया. टीम एक अनफिट खिलाड़ी को मैदान में नहीं उतार सकती थी. मुझे लगता है कि वह विश्व कप (World Cup) का हिस्सा नहीं होने से निराशा है लेकिन टीम फिटनेस पर कोई समझौता कर सकती.’
मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए 84 एकदिवसीय, 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेले हैं.
बता दें कि एक बार मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने कहा था कि 'भले ही हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता है. लेकिन जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं, मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत है.'
और पढ़ें: World Cup 2019: एलेक्स केरी ने बताया भारत से हार का कारण, कही यह बड़ी बात
मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) का वजन 90 किग्रा. से अधिक है, लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं. उनका कहना है कि जब वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं, तो उन्हें इस तरह की कड़े फिटनेस कार्यक्रम की जरूरत नहीं है.
Source : News Nation Bureau