क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है. टॉस जीत कर न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है. इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. आइए जानें हर 5 ओवर की कहानी..
पहले 5 ओवर की कहानी, गुप्टिल और हेनरी की सधी शुरुआत
NZ स्कोर - 24/0 मार्टिन गुप्टिल 18 (16) हेनरी निकोलस 4(14)
न्यूजीलैंड की ओर से गुप्टिल और हेनरी निकोलस ने पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड की ओर क्रिस वोक्स ने पहला ओवर डाला. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर गुप्टिल ने चौका मारा. इस ओवर से कुल 5 रन आए. दूसरा ओवर आर्चर ने डाला. उनके पहले ओवर से केवल 3 रन आए. वोक्स के दूसरे ओवर से 2 रन आए. इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने चौथा ओवर डाला और इस ओवर से कुल 12 रन आए. गुप्टिल ने इस ओवर में एक चौका और एक शानदार छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. पांचवें ओवर से केव 2 रन मिले. वोक्स ने दोनों बल्लेबाजों को रूम नहीं दिया.
Source : DRIGRAJ MADHESHIA