आईसीसी विश्व कप2019 (World Cup 2019) में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम अगर बल्लेबाजी अच्छी तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता. भारत को रविवार को यहां विश्व कप के 38वें मैच में इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि वे (इंग्लैंड) एक समय 360 के करीब जा रहे थे. लेकिन हमने उन्हें उससे पहले ही रोक दिया. अगर हम बल्ले के साथ अच्छा करते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता. मेरा मानना है कि जब पंत और पांड्या क्रीज पर थे तो उस समय हमारे पास मौका था, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए, जिससे बड़े स्कोर हासिल नहीं किए जा सकते. इस जीत का पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है.'
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: जब पांड्या से बोले ऋषभ पंत- डर लग रहा है
मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया. वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है. कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि धोनी ने बाउंड्री हासिल करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की, लेकिन विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. अब हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा और उसमें सुधार करना होगा.'
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: भगवा जर्सी की वजह से हारी टीम इंडिया, महबूबा मुफ्ती का बयान
बता दें, विश्व कप के पिछले सात मैचों में भारत की ये पहली हार है. हालांकि स्कोर बोर्ड पर टीम अभी भी दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम अब बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलेगी.