World Cup: बांग्लादेश से हार के बाद भड़के जेसन होल्डर, इनके सर फोड़ा हार का ठीकरा

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज (West indies) ने आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) ने इस लक्ष्य को 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: बांग्लादेश से हार के बाद भड़के जेसन होल्डर, इनके सर फोड़ा हार का ठीकरा

बांग्लादेश से हार के बाद भड़के जेसन होल्डर, इनके सर फोड़ा हार का ठीकरा

Advertisment

वेस्टइंडीज (West indies) के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने माना कि बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हुए मैच में उनकी टीम ने 40-50 रन कम बनाए. बांग्लादेश (Bangladesh) ने सोमवार को यहां खेले गए विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज (West indies) ने आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) ने इस लक्ष्य को 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 

जेसन होल्डर (Jason Holder) ने मैच के बाद कहा, 'हमने करीब 40-50 रन कम बनाए. पिच पूरे दिन बेहतरीन रही, बस हम रन नहीं बना पाए. इसके अलावा, हम अनुशासन के साथ गेंदबाजी भी कर सकते थे और हमने फील्डिंग में भी गलतियां की.'

और पढ़ें:  World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले साउथ अफ्रीकी टीम खुश, जानें क्या है कारण

जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा, 'टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता था, लेकिन हमने पहले 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया. हम ऐसी स्थिति में थे जहां से लय हासिल नहीं कर पाए, हमें बीच के ओवरों में लय पकड़नी चाहिए थी. हमें अंतिम ओवरों में बहुत कुछ करना पड़ा.'

उन्होंने गेंदबाजों के विकेट नहीं ले पाने पर भी दुख जाहिर किया. जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा, 'हमें विकेट नहीं मिले और हमने एक-दो मौके भी गंवाए. हमने स्टंप के टॉप को हिट करने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए. कोई बहाना नहीं है. हमने थोड़ा और अनुशासन दिखाना चाहिए था.'

और पढ़ें:  Sania Mirza Vs Veena Malik : सानियां मिर्जा बोलीं, ' मैं पाकिस्‍तान की मां नहीं हूं..'

विश्व कप में वेस्टइंडीज (West indies) का अगला मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. 

Source : IANS

shakib-al-hasan Chris Gayle shimron hetmyer West Indies Cricket Team Jason holder Shai Hope liton das Andre Russel bangladesh national cricket team world cup points table
Advertisment
Advertisment
Advertisment