ICC World Cup 2019: जानिए ब्रेट ली ने स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बारे में क्‍या कहा

दो बार के विश्व चैम्पियन तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया में इतना दम है कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप में काफी दूर तक जा सके.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019: जानिए ब्रेट ली ने स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बारे में क्‍या कहा

ब्रेट ली

Advertisment

दो बार के विश्व चैम्पियन तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया में इतना दम है कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप में काफी दूर तक जा सके. यहां के कार्यक्रम से इतर ली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि झाए रिचर्डसन की चोट एरॉन फिंच की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के आने से टीम को मजबूती मिली है.

ली ने कहा, "वह जितनी दूर जाना चाहें जा सकते हैं. वह अच्छी टीम हैं. झाए रिचर्डसन को चोट लगी है और वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं, लेकिन केन रिचर्डसन टीम में आए हैं. देखिए विश्व कप में जो भी टीम जाती है वो पूरी तरह से तैयार रहती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इंग्लैंड की विकेटों के साथ कितनी जल्दी ढलते हो. "

यह भी पढ़ेंः इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया World Cup मे किसके साथ ओपन करे ऑस्ट्रेलियाई टीम

झाए रिचर्डसन को संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कंधे में चोट लग गई थी और वह फुल फिटनेस में विश्व कप के बाद खेले जाने वाली एशेज सीरीज के दौरान आ पाएंगे.आस्ट्रेलिया बीते कुछ वर्षो में वनडे क्रिकेट में काफी पिछड़ रही है. उसकी स्थिति स्मिथ और वार्नर पर लगे प्रतिबंध के कारण और बुरी हो गई थी. 2019 में हालांकि आस्ट्रेलिया की किस्मत बदली हुई नजर आ रही है. उसने साल की शुरुआत भारत को उसके घर में 3-2 से मात देने के साथ की थी तो वहीं पाकिस्तान को यूएई में 5-0 से पटखनी दी.

यह भी पढ़ेंः World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

ली ने साथ ही कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए की इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में सिर्फ तेज गेंदबाज ही कमाल दिखाएंगे. उन्होंने कहा, "हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि टूर्नामेंट किस समय पर हो रहा है. वो जून और जुलाई का समय होगा और उस समय विकेट तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होंगे. "बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक, "इसलिए कई लोगों का लगता है कि यह गेंदबाजों की विकेट होगी, लेकिन ऐसा हो जरूरी नहीं है. मुझे लगता है कि वह नई गेंद से अच्छा करेंगे, लेकिन एक बार जब गेंद की चमक खत्म हो जाएगी तब तेज गेंदबाजों को काफी मुश्किल होगी. "

Source : IANS

NEW ZEALAND australia david-warner brett lee Cricket ICC Cricket World Cup 2019 steven peter devereux smith david andrew warner Mitchell Aaron Starc
Advertisment
Advertisment
Advertisment