World Cup 2019: आज कैरेबियाई तूफान से कैसे निपटेगा पाकिस्‍तान

ICC World Cup 2019 Pakistan vs West Indies: गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
World Cup 2019: आज कैरेबियाई तूफान से कैसे निपटेगा पाकिस्‍तान

(सांकेतिक फोटो)

Advertisment

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 (ICC World Cup 2019) में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज की टीमें भिड़ेंगीं. मुकाबला दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा. पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज बाबर आजम पर टिकेंगी, जिनका हाल का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है. फखर जमान पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा. टीम की बल्लेबाजी में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक भी अहम किरदार निभा सकते हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज हैं. हालांकि दोनों का मौजूदा फॉर्म चिंताजनक है. एक अन्‍य गेंदबाज हसन अली ने शुरुआती करियर में अच्‍छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस समय वे अपनी लय खो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup, ENG vs SA: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराकर शुरू किया सफर, बेन स्टोक्स बने हीरो

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 400 का आंकड़ा पार किया था. कई हिटर होने के कारण बल्लेबाजी इस टीम को खास बनाती है. इनमें क्रिस गेल और आंद्रे रसेल बड़े नाम हैं. शाई होप ने भी अभ्यास मैच में शतक जड़कर बता दिया था कि उनका बल्ला फॉर्म में है. निचले क्रम में कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट भी इस समय अच्‍छा खेल रहे हैं.

वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे चिंता की बात गेंदबाजी है. केमार रोच और शेनॉन गैब्रियल दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास वनडे का अनुभव भी है. इन दोनों के अलावा ओशाने थॉमस और शेल्डन कोटरेल के रूप में दो प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. खुद कप्तान होल्डर और ब्रेथवेट भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन इन्‍हें अपने लय पर काबू रखनी होगी.

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: ट्विटर पर विश्व कप का सीधा प्रसारण देख सकेंगे प्रशंसक, जानें कैसे

टीमें-

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुईस, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, एश्ले नर्स, फैबियन एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमार रोच, ओशाने थॉमस, शेनॉन गैब्रियल, शेल्टन कोटरेल.

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर

HIGHLIGHTS

  • शुक्रवार को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें भिड़ेंगीं
  • मुकाबला दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा
  • वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 400 का आंकड़ा पार किया था

Source : News Nation Bureau

live-cricket-score pakistan vs west indies ICC Cricket World Cup 2019 icc world cup live streaming cwc 2019 live cricket score
Advertisment
Advertisment
Advertisment