ICC World Cup 2019: जानिए उस स्‍टेडियम के बारे में जहां टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मुकाबला

वैसे भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्‍टेडियम में दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा. आइए जानें इस स्‍टेडियम से जुड़े अनूठे रिकॉर्डस के बारे में...

वैसे भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्‍टेडियम में दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा. आइए जानें इस स्‍टेडियम से जुड़े अनूठे रिकॉर्डस के बारे में...

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019: जानिए उस स्‍टेडियम के बारे में जहां टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मुकाबला

साउथ थैंप्टन का रोज बॉल मैदान साल 2001 में बनाया गया

क्रिकेट का महाकुंभ ICC World Cup 2019 शुरू होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं. 30 मई से आगाज होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में दुनिया की टॉप-10 वनडे टीमें सबसे बड़े खिताब के लिए भिड़ेंगी. यह वही धरती है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में इतिहास रचा था. टीम इंडिया के कप्‍तान कपिल देव ने क्रिकेट का मक्‍का कहे जाने वाले लार्डस स्‍टेडियम में दो बार की विश्‍व चैंपियन वेस्‍टइंडीज को हराकर ट्रॉफी उठाया था. इस बार भी टीम इंडिया इतिहास दोहरा सकती है. वैसे भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्‍टेडियम में दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा. आइए जानें इस स्‍टेडियम से जुड़े अनूठे रिकॉर्डस के बारे में...

Advertisment

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: ऑलराउंडरों से सजी विराट की सेना दोहरा सकती है 1983 का इतिहास

साउथ थैंप्टन का रोज बॉल मैदान साल 2001 में बनाया गया. इस ग्राउंड को कई बड़े अवॉर्ड जीत चुके माइकल होपकिंस और पार्टनस ने डिजाइन किया है. यह ग्राउंड हैंपशायर का घरेलू मैदान है. वनडे मैचों में इस स्टेडियम की क्षमता 25 हजार है. वर्ल्ड कप में इस मैदान पर पांच मुकाबले खेले जाएंगे. भारत इस मैदान पर दो मुकाबले खेलेगा. भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा. वहीं 22 जून को वह अफगानिस्तान का सामना करेगा.

छह बार बना 300 से ऊपर का स्कोर

जहां तक मैदान की बाद है तो इस पर छह बार टीमें 300 से ऊपर का स्कोर बना चुकी हैं. सबसे बड़ा स्कोर यहां न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 3 विकेट पर 359 रन बना दिए थे. भारतीय टीम का यहां 2004 में केन्या के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा की थी. भारत ने 4 विकेट पर 290 रन बनाए थे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 328 रन रहा था.

स्पिनर और तेज गेंदबाज, दोनों के लिए मुफीद

इस पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स भी जलवा बिखेरेंगे. अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 वनडे विकेट दो खिलाड़ियों ने लिए हैं, उनमें से एक पेसर है जबकि दूसरा स्पिनर. ये गेंदबाज हैं इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान (स्पिनर) और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (तेज गेंदबाज). ऐसे में यहां चहल की कलाइयों पर अफ्रीकन जहां घूमेंगे वहीं बुमराह का यार्कर कहर बरपा सकता है.

इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन

  1. 2004 में भारत और केन्या के बीच खेले गए इस मैच में भारत 98 रन से केन्‍या को पराजित किया
  2. 2007 में भारत को इंग्लैंड के हाथों 104 रन से हार का सामना करना पड़ा
  3. 2011 में भी इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से पीटा था

इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन

  • दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबाब्वे - 2003 - द.अफ्रीका 7 विकेट से जीता
  • दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - 2012 - दक्षिण अफ्रीका 80 रन से जीता
  • दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - 2017 - इंग्लैंड 2 रन से जीता

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल

5 जून- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, रोज बाउल, साउथहैम्पटन- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
9 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , केनिंग्टन ओवल, लंदन- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
13 जून- भारत बनाम न्यू जीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
16 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को 2 बार विश्‍व चैंपियन बनाने वाले धोनी World Cup में अब तक ये नहीं कर पाए

22 जून- भारत बनाम अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथहैम्पटन- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
27 जून- वेस्ट इंडीज बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
30 जून- इंग्लैंड बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
2 जुलाई- बांग्लादेश बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
6 जुलाई- श्री लंका बनाम भारत, हेडिंग्ले, लीडस- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल मैच
9 जुलाई- TBC Vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 बनाम 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
11 जुलाई- TBC Vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (2 बनाम 3), एजबेस्टन, बर्मिंगम- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
14 जुलाई- TBC Vs TBC - फाइनल, लॉर्ड्स, लंदन- दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

England ICC Cricket World Cup nz aus South Africa Wi afganistan australia Bangladesh pakistan Team India ICC Cricket World Cup 2019
Advertisment