World Cup: भारत-पाक मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी

कई भारत-पाक क्रिकेट मैचों के नायक रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) को उम्मीद है कि मोहम्मद आमिर की अगुआई वाला आक्रमण मध्यक्रम में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: भारत-पाक मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी

भारत-पाक मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी

Advertisment

पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का कहना है कि विश्व कप (World Cup) के मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाजों को भारत के कमजोर मध्यक्रम का फायदा उठाना चाहिए. कई भारत-पाक क्रिकेट मैचों के नायक रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) को उम्मीद है कि मोहम्मद आमिर की अगुआई वाला आक्रमण मध्यक्रम में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा.

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, ‘भारत का शीर्ष क्रम मजबूत है. इसमें सिर्फ विराट (कोहली) ही नहीं बल्कि रोहित (शर्मा) भी है. लेकिन मुझे लगता है कि मध्यक्रम इतना मजबूत नहीं है. पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाजों को इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए.’

और पढ़ें: World Cup: ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड, रचा यह इतिहास

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि मोहम्मद आमिर की टीम में मौजूदगी काफी सकारात्मक चीज है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने आमिर को टीम से बाहर ही क्यों किया. उनकी मौजूदगी ही काफी अहम है, भले ही वह अपने शीर्ष पर नहीं हो. वह अब सीनियर गेंदबाज है और मेरा मानना है कि युवाओं का मार्गदर्शन करना उसका काम है.’

उन्हें बाबर आजम में भी काफी भरोसा है लेकिन वह विराट कोहली के साथ उसकी तुलना नहीं करना चाहते.

और पढ़ें: World Cup: एरॉन फिंच ने शतक लगा तोड़ा रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, ‘बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज है और उसकी निरंतरता देखना अच्छा है. उसकी तुलना विराट से नहीं की जानी चाहिए.’

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan IND vs PAK Wasim Akram Cricket Mohammad Amir world cup World cup 2019 pak vs ind Pakistan vs india Icc World Cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment