IND vs AUS Chennai Head to Head Record : 5 अक्टूबर से ICC World Cup 2023 की शुरुआत होने वाली है. इसमें भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. लेकिन, अगर आप चेन्नई के चेपाक मैदान पर IND vs AUS के मुकाबलों के आंकड़े देखेंगे, तो भारतीय फैंस का दिल टूट जाएगा, क्योंकि वह पूरी तरह से कंगारुओं के पक्ष में है. आइए आपको भी बताते हैं IND vs AUS के बीच चेपाक में हुए मैचों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है...
कैसा है चेन्नई में IND vs AUS का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने अब तक चेन्नई के चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. ये आंकड़ा तो ठीक ठाक है, लेकिन अगर आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपाक पर हुए मैचों के आंकड़े देखेंगे, तो पता चलेगा की यहां अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें कंगारुओं ने 5 जीते हैं और सिर्फ एक मैच में भारत को जीत मिली है. इसका मतलब घरेलू सरजमीं पर भी इस मैदान पर भारत का ट्रैक रिकॉर्ड विपक्षी टीम के खिलाफ अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें : कब, कहां और किसके साथ वार्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें शेड्यूल
स्पिन ट्रैक पर दिखेगा स्पिनर्स का जलवा
वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला है. ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर फेवरेट के तौर पर इसमें हिस्सा लेगी. ऐसे में सभी को उम्मीद होगी की भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर जीत दर्ज करके आगे बढ़े. जहां, टीम इंडिया के पास स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का विकल्प है. वहीं कंगारुओं के पास एडम जंपा, तनवीर सांगा जैसे स्पिनर हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकते हैं.
Source : Sports Desk