ICC World Cup 2023 INDIA vs PAKISTAN Tickets : भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अगस्त को खेला जाएगा. ऐसे में अगर आप भी वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इस खबर में आपके लिए महामुकाबले की टिकट से जुड़ी बड़ी अपडेट है...
25 अगस्त से मिलेंगी टिकट
क्या आप भी कर रहे हैं वर्ल्ड कप 2023 की टिकट्स का इंतजार? तो यहां आपके लिए एक अहम जानकारी है. असल में, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 25 अगस्त से वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट अवेलेवल होंगी. हालांकि, फाइनल फेज के लिए टिकट 5 सितंबर से मिलनी शुरू होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले की टिकट 3 सितंबर से उपलब्ध होंगे. यानि, क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान मैच टिकट 3 सितंबर से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बुकमाई शो कंपनी को भारत और पाकिस्तान मैच टिकट बेचने के राइट्स मिल सकते हैं. यानि इस बड़े मैच की टिकट को आप ऑनलाइन बुकमाई शो ऐप पर बुक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : कैसे बुक करें वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकेट? यहां जानें फुल डीटेल्स
अब 14 अक्टूबर को होगा IND vs PAK मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को होने वाला था. मगर, 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की तारीख को बदलने की गुजारिश की थी. इसके बाद ही तारीख में बदलाव कर दिया गया है और अब भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया का अपडेटेड शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs नीदरलैंड्स, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs श्रीलंका, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें : 6 मैदान Team India की ताकत, 3 कमजोरी, 9 स्टेडियमों में ऐसा है भारत का प्रदर्शन
Source : Sports Desk