ICC World Cup 2023 Team India's Fixtures, Venue : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का आज (27 जून) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐलान कर दिया. 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इसका पहला सेमीफाइनल मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में खेला जाएगा. World Cup 2023 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में टक्कर होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी टीम इंडिया करेगी अपनी अभियान की शुरुआत
टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपनी अभियान की शुरुआत करेगी. उसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. जबकि 15 अक्टूबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇
— BCCI (@BCCI) June 27, 2023
#CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LIPUVnJEeu
World Cup 2023 Team India Schedule - वनडे वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु
वार्मअप मैच और टूर्नामेंट वेन्यू
World Cup 2023 के वार्मअप मैच और टूर्नामेंट मैच के कुल 10 वेन्यू होंगे. ये सभी मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे. वहीं हैदराबाद, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: WC 2023 Qualifiers : कौन है Logan Van Beek? सुपर ओवर में जड़ दिए 30 रन, 2 बार की चैंपियन WI को हराया