ICC World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपनी अभियान की शुरुआत करेगी. उसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. जबकि 15 अक्टूबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में एक बेहतरीन टीम चुनना BCCI के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है. Team India में मिडिल ऑर्डर के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर,और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर के रेस में शामिल हैं.
केएल राहुल या संजू सैमसन?
ICC World Cup 2023 में विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे. बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वनडे में संजू के आंकड़े काफी अच्छे हैं. उन्होंने वनडे की 10 पारियों में 104 के स्ट्राइक और 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान
अय्यर-सूर्या में से किसे चुनेगी BCCI
वहीं BCCI के लिए मिडिल ऑर्डर के लिए खिलाड़ियों को चुनना सिर दर्द होने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा. दोनों ही टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं और ये मुकाबलों को किसी भी वक्त पलटने की ताकत रखते हैं.
यह भी पढ़ें: World Cup : वर्ल्ड कप में इन 6 खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, सब में एक चीज कॉमन
श्रेयस अय्यर इन दिनों इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने वनडे में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अय्यर ने वनडे में अब तक 46.6 की औसत और करीब 100 के स्ट्राइक रेट से 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम वनडे में दो शतक भी दर्ज है.
वहीं मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अच्छे टी20 बल्लेबाज में से एक सूर्यकुमार यादव वनडे में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. सूर्या ने अब तक 23 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 23 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 24.05 की औसत से महज 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं.