World Cup 2023 Warm-up Matches Schedule : भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वॉर्मअप मैचों की शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वॉर्मअप मुकाबलों की शुरुआत 29 सितंबर से होगी. पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया दो वॉर्मअप मैच खेलेगी. भारत पहला मैच 30 सितंबर को न्यूजीलैंड और दूसरा 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा.
वॉर्मअप मैच के पहले दिन यानी 29 सितंबर को कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मैच शामिल है. अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हैदराबाद में आयोजित होगा. टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप मैच गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. आखिरी वॉर्मअप मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में 3 अक्टूबर को होगा.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब मिशन वनडे वर्ल्ड कप की बारी...
ऐसा है पूरा शेड्यूल
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (29 सितंबर)
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (29 सितंबर)
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (29 सितंबर)
भारत बनाम इंग्लैंड- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (30 सितंबर)
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (30 सितंबर)
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (2 अक्टूबर)
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (2 अक्टूबर)
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (3 अक्टूबर)
भारत बनाम नीदरलैंड- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (3 अक्टूबर)
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (3 अक्टूबर).