Advertisment

डिविलियर्स ने खोला World Cup में दक्षिण अफ्रीका की बुरी हार का राज

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुतबिक, एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने बताया है कि जब मई 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी तब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक सदस्य ने उनसे पूछा था कि क्या वे विश्व कप (World Cup) के लिए उपलब्ध रहेंगे.

author-image
vineet kumar1
New Update
डिविलियर्स ने खोला World Cup में दक्षिण अफ्रीका की बुरी हार का राज

डिविलियर्स ने खोला World Cup में दक्षिण अफ्रीका की बुरी हार का राज

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा है कि उन्होंने कभी भी विश्व कप (World Cup) टीम में शामिल होने के लिए जिद नहीं की थी, लेकिन साथ ही माना कि विश्व कप (World Cup) टीम की घोषणा से पहले उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस अनऔपचारिक बातों में कहा था कि 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं वापसी कर सकता हूं.'

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुतबिक, एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने बताया है कि जब मई 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी तब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक सदस्य ने उनसे पूछा था कि क्या वे विश्व कप (World Cup) के लिए उपलब्ध रहेंगे और तब इस दिग्गज बल्लेबाज ने हां कहा था लेकिन साथ ही एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा है कि इस हां का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने विश्व कप (World Cup) टीम में शामिल होने के लिए जिद की थी.

और पढ़ें:  World Cup में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' की रेस में ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे आगे, ये हैं प्रबल दावेदार

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा, 'जिस दिन मैंने संन्यास की घोषणा की उस दिन एक शख्स ने मुझे पूछा था कि क्या विश्व कप (World Cup) के लिए मेरी तरफ से दरवाजे खुले हुए हैं. मुझसे पूछा गया था, मैंने अपनी तरफ से प्रस्ताव नहीं रखा था. मुझे उस समय नहीं कहना चाहिए था, लेकिन मेरी स्वाभिवक भावना थी कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं आ सकता हूं.'

पूर्व कप्तान ने कहा, 'इसके बाद सप्ताह और महीने निकल गए लेकिन मेरा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) या टीम से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं रहा. मैंने उन्हें फोन नहीं किया और न ही उन्होंने मुझे. मैंने अपना फैसला ले लिया था और टीम भी आगे बढ़ रही थी.'

और पढ़ें: World Cup: मिशेल स्टार्क ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनें

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा, 'फाफ और मैं स्कूल के जमाने से दोस्त रहे हैं और विश्व कप (World Cup) टीम की घोषणा से दो दिन पहले, मैंने उनसे बात की थी. मैं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छी फॉर्म में था और हल्के में ही मैंने वो बात दोहरा दी थी जो एक साल पहले कही थी कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं वापसी कर सकता हूं.. 'अगर जरूरत पड़ी तो'.'

जून में सीएसए की चयन समिति के अध्यक्ष लिंडा जोंडी ने कहा था कि एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) की विश्व कप (World Cup) टीम में वापसी की इच्छा से वह हैरान थे. 

Source : IANS

ab de villiers AB de Villiers Retirement 2019 world cup AB De Villiers Statement South Africa World Cup
Advertisment
Advertisment