World Cup: धोनी के रिटायरमेंट पर अब BCCI का आधिकारिक बयान, जानें क्या कहा

भारत की हार से एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर चल रही अटकलें भी बढ़ गईं लेकिन डायना इडुल्जी (Diana Edulji) ने कहा कि विश्व कप (World Cup) विजेता कप्तान ने टूर्नामेंट में दिखा दिया कि उसमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है.

author-image
vineet kumar1
New Update
World Cup: धोनी के रिटायरमेंट पर अब BCCI का आधिकारिक बयान, जानें क्या कहा

धोनी के रिटायरमेंट पर अब BCCI का आधिकारिक बयान, जानें क्या कहा

Advertisment

बीसीसीआई (BCCI) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना (CK Khanna) और सीओए सदस्य डायना इडुल्जी (Diana Edulji) ने गुरुवार को भारत के विश्व कप (World Cup) में प्रदर्शन की प्रशंसा की जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) से हारकर बाहर हो गया. लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकी और 18 रन से हार गई. भारत की हार से एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर चल रही अटकलें भी बढ़ गईं लेकिन डायना इडुल्जी (Diana Edulji) ने कहा कि विश्व कप (World Cup) विजेता कप्तान ने टूर्नामेंट में दिखा दिया कि उसमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है.

डायना इडुल्जी (Diana Edulji) ने कहा, ‘टीम अच्छा खेली. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच दूसरे दिन तक खिंच गया. शुरू में गंवाए तीन विकेटों ने टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद जडेजा और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अच्छी वापसी कराई. यह बहुत करीब का मामला बन गया था. जडेजा और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जैसा प्रदर्शन किया, वह काबिल ए तारीफ रहा.’

और पढ़ें: World Cup: रेत की तरह भारत के हाथों से फिसलती है खिताबी जीत, क्या चोकर्स बन गई है टीम इंडिया?

डायना इडुल्जी (Diana Edulji) ने कहा, ‘वह इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला है, मैं उसकी प्रशंसा करूंगी. यह (संन्यास लेने का) उसका व्यक्तिगत फैसला होगा. केवल वही यह निर्णय ले सकता है और उसका शरीर ही उसे बता सकता है. मुझे अब भी लगता है कि उसमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. टीम में युवाओं को अब भी उसके मार्गदर्शन की जरूरत है.’ 

सीके खन्ना (CK Khanna) ने भी भारतीय टीम के प्रयासों की प्रशंसा की.

सीके खन्ना (CK Khanna) ने कहा, ‘यह कठिन मैच था और मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. कोई भी नहीं चाहता कि एक भी मैच गंवाए. हर खिलाड़ी ने सचमुच अच्छी कोशिश की लेकिन यह हमारा दिन नहीं था.’

और पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेंगे या नहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा

सीके खन्ना (CK Khanna) ने कहा, ‘भारत ने लीग चरण में बेहतरीन क्रिकेट खेला. मुझे पूरा भरोसा है कि टीम कड़ी मेहनत करेगी और भविष्य में और सफलताएं हासिल की. न्यूजीलैंड की टीम को बधाई. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’

Source : News Nation Bureau

bcci India Cricket Team dhoni retirement Ms Dhoni Odi Future Diana Edulji
Advertisment
Advertisment
Advertisment