Advertisment

ICC World Cup IND Vs SA: 36 से 41वें ओवर की कहानीः रोहित शर्मा का शानदार शतक

यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार की शानदार गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup IND Vs SA: 36 से 41वें ओवर की कहानीः रोहित शर्मा का शानदार शतक

रोहित शर्मा के कंधों पर भारत की उम्‍मीद (ICC Twitter)

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 227 रन के स्‍कोर पर रोक दिया. यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार की शानदार गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. आइए जानें अब तक की भारतीय पारी का हाल..

41वां ओवर: स्‍कोर 176/3, रोहित शर्मा 100* (128) और एमएस धौनी 18* (29)
तबरेज के इस ओवर में रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया. इस ओवर से कुल 5 रन आए.

40वां ओवर: स्‍कोर 171/3, रोहित शर्मा 97* (125) और एमएस धौनी 17* (27)
एक बार फिर मोरिस के सामने थे एकएस धौनी. मोरिस ने धौनी के बल्‍ले को खामोश रखा. मोरिस ने इस ओवर में केवल 3 रन दिए.

39वां ओवर: स्‍कोर 168/3, रोहित शर्मा 97* (125) और एमएस धौनी 14* (21)
Phehlukwayo के इस ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा ने स्‍ट्राइक धौनी को दी. इस ओवर से कुल 4 रन आए.

38वां ओवर: स्‍कोर 164/3, रोहित शर्मा 95* (121) और एमएस धौनी 12* (19)
मोरिस की गेंद पर एमएस धौनी ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक रोहित शर्मा को दी. शतक से केवल 6 रन दूर शर्मा को केवल एक रन ही बनाने दिया. मोरिस के इस ओवर की आखिरी गेंद पर धौनी ने शानदार चौका जड़ा.

37वां ओवर: स्‍कोर 158/3, रोहित शर्मा 94* (118) और एमएस धौनी 7* (16)
A Phehlukwayo ने अपने इस ओवर की 4 गेंदों तक शर्मा को बांधे रखा. पांचवीं गेंद पर रोहित ने शानदार चौका जड़ा.

36वां ओवर: स्‍कोर 153/3, रोहित शर्मा 89* (113) और एमएस धौनी 7* (15)
तबरेज के इस ओवर में एक-एक रन के जरिए 3 रन मिले. शतक के करीब पहुंचे शर्मा को केवल 11 रन की जरूरत है.

31 से 35 ओवर की कहानीः राहुल का विकेट गिरा, शतक के करीब रोहित शर्मा

35वां ओवर: स्‍कोर 150/3, रोहित शर्मा 88* (110) और एमएस धौनी 5* (12)
इमरान ताहिर के इस ओवर में एक-एक रन के जरिए 5 रन मिले. इस तरह टीम इंडिया के 150 रन पूरे हुए.

34वां ओवर: स्‍कोर 145/3, रोहित शर्मा 86* (107) और एमएस धौनी 2* (9)
विकेट पर नए-नए आ धौनी को तबरेज ने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. इस ओवर में तबरेज ने एक वाइड के साथ 2 रन दिए.

33वां ओवर: स्‍कोर 143/3, रोहित शर्मा 86* (106) और एमएस धौनी 1* (4)
इमरान ताहिर के इस ओवर में धौनी ने एक रन लेकर अपना खाता खोला और कुल 4 रन आए.

32वां ओवर: स्‍कोर 139/3, रोहित शर्मा 83* (101) और एमएस धौनी 00* (3)

रबाडा ने टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में तीसरा झटका दिया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल फॉफ डुप्‍लेसिस को कैच थमा बैठे. रबाडा का यह ओवर मेडन रहा.

31वां ओवर: स्‍कोर 139/2, रोहित शर्मा 83* (101) और केएल 26* (39)

इमरान ताहिर का स्‍वागत रोहित शर्मा ने चौका जड़कर किया. ताहिर के इस ओवर से कुल 10 रन आए.

26 से 30 ओवर की कहानीः रोहित-राहुल की शानदार साझेदारी

30वां ओवर: स्‍कोर 129/2, रोहित शर्मा 74* (96) और केएल 25* (38)
रबाडा के इस ओवर में पुल शॉट के जरिए रोहित शर्मा ने शानदार चौका जड़ा. इस ओवर से कुल 6 रन आए.

29वां ओवर: स्‍कोर 123/2, रोहित शर्मा 69* (92) और केएल 24* (36)

इस ओवर में स्‍पिनर इमरान ताहिर को राहुल और शर्मा दोनों ने खबर ली. शर्मा ने 5 और राहुल ने 3 रन बटोरे.

28वां ओवर: स्‍कोर 115/2, रोहित शर्मा 64* (89) और केएल 21* (33)
धीरे-धीरे आगे बढ़ रही इस साझेदारी को तोड़ने के लिए गेंद एक बार फिर रबाडा को थमाई गई. ऑफ स्‍टंप से बाहर जाती हुई गेंद को केएल राहुल ने छोड़ दिया. अगली गेंद पर राहुल ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक रोहित शर्मा को दी. चौथी गेंद पर शर्मा ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक रोटेटे किया. इस ओवर से कुल 2 रन ही आए.

27वां ओवर: स्‍कोर 113/2, रोहित शर्मा 63* (87) और केएल 20* (29)

तबरेज के इस ओवर में रोहित शर्मा ने चौका जड़कर 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच यह साझेदारी 85 गेंदों में बनी. टीम इंडिया के लिए यह ओवर शानदार रहा. दो चौके की मदद से इस ओवर में कुल 11 रन आए.

26वां ओवर: स्‍कोर 102/2, रोहित शर्मा 54* (83) और केएल 18* (27)
इससे पहले 6 ओवर में 3 मेडन के साथ 10 रन देने वाले मोरिस इस ओवर में पहली गेंद वाइड दे बैठे. इसके बाद रोहित शर्मा ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक केएल राहुल को दिया. राहुल ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा और अगली ही गेंद पर एक रन लेकर स्‍ट्राइक अपने पास रखा. इस ओवर में 7 रन बने.

21 से 25 ओवर की कहानीः रोहित की 50 और मोरिस की शानदार गेंदबाजी

25वां ओवर: स्‍कोर 95/2, रोहित शर्मा 53* (82) और केएल 13* (22)
तबरेज के इस ओवर में केवल 3 रन मिले.

24वां ओवर: स्‍कोर 92/2, रोहित शर्मा 50* (76) और केएल 13* (22)

एक ओवर पहले ही अपना अर्ध शतक पूरा करने वाले रोहित शर्मा को मोरिस ने इस कदर बांधे रखा कि वो विकेट के पीछे आउट होते-होते बचे. इससे पहले 2 मेडन डाल चुके मोरिस का यह ओवर भी मेडन रहा और इसमें केवल एक रन लेग बाई से आए.

23वां ओवर: स्‍कोर 91/2, रोहित शर्मा 50* (70) और केएल 13* (22)
तबरेज शम्‍सी के इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने इस पारी का दूसरा छक्‍का जड़ा. इसके बाद पांचवीं गेंद पर रोहित ने एक रन लेकर अपना 42वां अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में कुल 9 रन आए.

22वां ओवर: स्‍कोर 82/2, रोहित शर्मा 43* (65) और केएल 11* (15)
विराट कोहली को परेशान कर चुके मोरिस ने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिए. हिट मैन रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्‍ले को खामोश रखा.

21वां ओवर: स्‍कोर 82/2, रोहित शर्मा 43* (65) और केएल 11* (15)
इस ओवर में तबरेज ने हिट मैन रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्‍ले को खामोश रखा. केवल 4 रन दिए.

16 से 20 ओवर की कहानीः रोहित शर्मा ने खोले हाथ

20वां ओवर: स्‍कोर 78/2, रोहित शर्मा 42(61) और केएल 9 (13)
इस ओवर में दोनों बल्‍लेबाजों ने अपने हाथ खोले. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक-एक चौका जड़ा. इस ओवर से 10 रन मिले.

19वां ओवरः स्‍कोर 68/2, रोहित शर्मा 37(59) और केएल 4 (9)
इस ओवर में तबरेज सम्‍शी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन दिए.

18वां ओवरः स्‍कोर 62/2, रोहित शर्मा 35(56) और केएल 3 (6)
Phehlukwayo के इस ओवर में केवल 3 रन आए. Phehlukwayo रोहित और केएल राहुल दोनों को बांधे रखा. स्‍ट्रोक खेलने के लिए रूम नहीं दी.

17वां ओवरः स्‍कोर 65/2, रोहित शर्मा 33(51) और केएल 2 (5)
इमरान ताहिर के इस ओवर में रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर 4 रन लिया. इस ओवर में कुल 8 रन आए.

16वां ओवरः स्‍कोर 54/2, रोहित शर्मा 27(47) और केएल 0 (3)

Phehlukwayo ने अपने इस ओवर में टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया. कप्‍तान विराट कोहली को 18 रन पर चलता किया. तीसरी गेंद पर कोहली विकेट के पीछे लपके गए.

पावर प्‍ले में रन मशीन विराट कोहली और हिट मैन रोहित शर्मा का दम फूला

15वां ओवरः स्‍कोर 50/1, रोहित शर्मा 27(47) और कोहली 14 (31)
इमरान ताहिर के इस ओवर में केवल 3 रन आए. पावर प्‍ले में रन मशीन विराट कोहली और हिट मैन रोहित शर्मा स्‍कोर को तेजी से बढ़ाने में फेल रहे.

14वां ओवरः स्‍कोर 47/1, रोहित शर्मा 26(44) और कोहली 12 (28)

Phehlukwayo ने अपने इस ओवर में रन मशीन विराट कोहली और हिट मैन रोहित शर्मा को बांधे रखा. इस ओवर में कुल 3 रन आए और स्‍कोर रहा 47/1, रोहित शर्मा 26(44) और कोहली 12 (28).

13वां ओवरः स्‍कोर 44/1, रोहित शर्मा 25(40) और कोहली 10 (26)

इमरान ताहिर के इस ओवर में कोहली और शर्मा ने एक-एक रन लेकर पारी को आगे बढ़ाया. इस ओवर में कुल 5 रन मिले. स्‍कोर रहा 44/1, रोहित शर्मा 25(40) और कोहली 10 (26)

12वां ओवरः स्‍कोर 39/1, रोहित शर्मा 23(38) और कोहली 7 (22)

Phehlukwayo के इस ओवर में केवल 3 रन मिले. स्‍कोर 39/1, रोहित शर्मा 23(38) और कोहली 7 (22)

11वां ओवरः स्‍कोर 36/1, रोहित शर्मा 22(35) और कोहली 5 (19)

इमरान ताहिर के इस ओवर में टीम इंडिया को केवल 2 रन मिले. स्‍कोर 36/1, रोहित शर्मा 22(35) और कोहली 5 (19)

5 से 10 ओवर की कहानीः सस्‍ते में आउट हुए धवन, कोहली का बल्‍ला खामोश

10 वां ओवरः स्‍कोर 34/1, रोहित शर्मा 19(26) और कोहली 3 (16)

रबाडा के इस ओवर को कोहली और शर्मा ने काफी संभलकर खेला. इस ओवर में केवल 3 रन आए. स्‍कोर 34/1, रोहित शर्मा 21(31) और कोहली 4 (17)

9 वां ओवरः स्‍कोर 31/1, रोहित शर्मा 19(26) और कोहली 3 (16)

क्रिस मोरिस के सामने कप्‍तान विराट कोहली बेबस नजर आए. अपने पिछले ओवर में मोरिस की लगातार 6 गेदों पर कोहली कोई रन नहीं बना सके थे. कुछ ऐसा ही इस ओवर में भी देखने को मिला. शुरू की 5 गेंदें कोहली ने डाट खेली और आखिरी गेंद पर 2 रन लिया. इस ओवर तक स्‍कोर रहा 29/1, रोहित शर्मा 19(26) और कोहली 3 (16)

8वां ओवरः स्‍कोर 29/1, रोहित शर्मा 19(26) और कोहली 1 (10)
टीम इंडिया के लिए यह ओवर बेहतरीन रहा. काफी देर से खामोश रहा रोहित शर्मा का बल्‍ला गरजा और रबाडा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर छक्‍का और अगली ही गेंद को चौके के लिए भेजा. इस ओवर में कुल 15 रन आए और स्‍कोर उछलता हुआ 29 रन पर पहुंच गया. इस ओवर तक स्‍कोर रहा 29/1, रोहित शर्मा 19(26) और कोहली 1 (10)

सातवां ओवरः स्‍कोर 14/1, रोहित शर्मा 5 (20) और कोहली 1 (10)
मोरिस ने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया. सामने थे विराट कोहली मगर कोहली का बल्‍ला खामोश रहा. स्‍कोर रहा 14/1, रोहित शर्मा 5 (20) और कोहली 1 (10)

छठा ओवरः स्‍कोर 14/1, रोहित शर्मा 5 (20) और कोहली 1(4)
छठे ओवर की पहली ही गेंद पर रबाडा ने भारत को पहला झटका दिया. इस ओवर की पहली ही गेंद पर ओपनर शिखर धवन रबाडा की एक बेहतरीन गेंद पर विकेट कीपर डी कॉक को अपना कैच थमा बैठे. स्‍कोर रहा 14/1, रोहित शर्मा 5 (20) और कोहली 1 (4).

यह भी पढ़ेंः World Cup, IND vs SA Live: बॉल-दर-बॉल पढ़ें IND Vs SA का हाल

1 से 5 ओवर की कहानीः अफ्रिकी गेंदबाजों के बेबस रहे धवन-रोहित

पांचवां ओवरः स्‍कोर 13/0, रोहित शर्मा 5 (19) और धवन 8 (11).

मोरिस के इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने 2 रन लिए. इस ओवर में केवल 4 रन आए,. स्‍कोर रहा 13/0, रोहित शर्मा 5 (19) और धवन 8 (11).

चौथा ओवर: स्‍कोर 11/0, रोहित शर्मा 3 (13) और धवन 8 (11).
रबाडा ने इस ओवर में दोनों बल्‍लेबाजों को हाथ खोलने का मौका तक नहीं दिया. इस ओवर में केवल 1 रन दिए. स्‍कोर रहा 11/0, रोहित शर्मा 3 (13) और धवन 8 (11).

तीसरा ओवर: स्‍कोर 10/0, रोहित शर्मा 2 (8) और धवन 8 (10).
मोरीस के पहले और अफ्रीका के तीसरे ओवर में पहला चौका लगा. इस ओवर में कुल 6 रन आए. स्‍कोर रहा 10/0, रोहित शर्मा 2 (8) और धवन 8 (10).

दूसरा ओवर: स्‍कोर 4/0, रोहित शर्मा 1 (1) और धवन 3 (7).
दूसरे ओवर में टीम इंडिया ने केवल एक रन बनाए. कसीबो रवाडा ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. स्‍कोर रहा 4/0, रोहित शर्मा 1 (1) और धवन 3 (7).

पहला ओवर: स्‍कोर रहा 3/0, रोहित शर्मा 1 (1) और धवन 3 (7)
पहले ओवर में टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे. साउथ अफ्रीका ने चौंकाते हुए इमरान ताहिर से ओपनिंग बॉलिंग करवाई. इस ओवर में केवल 3 रन बने. स्‍कोर रहा 3/0, रोहित शर्मा 1 (1) और धवन 2 (5).

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

india-vs-south-africa ind-vs-sa live-cricket-score Live cricket match ind vs sa live match ICC Cricket World Cup 2019 cwc 2019 ind vs sa live scorecard cwc ind vs sa ind playing xi updates sa playing xi updates watch streaming online The Rose
Advertisment
Advertisment