World Cup: सेमीफाइनल में प्लेइंग 11 से शमी को बाहर रखने पर भड़का यह भारतीय कोच

श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ खेले गए अंतिम लीग मैच में भी उन्हें अंतिम-11 में नहीं चुना गया था लेकिन तब यह माना गया था कि उन्हें आराम दिया गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: सेमीफाइनल में प्लेइंग 11 से शमी को बाहर रखने पर भड़का यह भारतीय कोच

सेमीफाइनल में प्लेइंग 11 से शमी को बाहर रखने पर भड़का यह भारतीय कोच

Advertisment

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारतीय टीम में शामिल न किए जाने से उनके कोच बदरुद्दीन (Badruddin) सिद्दिकी हैरान हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सेमीफाइनल में अंतिम-11 में जगह नहीं मिली. उन्होंने इस विश्व कप (World Cup) में चार मैचों में 14 विकेट लिए हैं. श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ खेले गए अंतिम लीग मैच में भी उन्हें अंतिम-11 में नहीं चुना गया था लेकिन तब यह माना गया था कि उन्हें आराम दिया गया है.

बदरुद्दीन (Badruddin) ने आईएएनएस से कहा कि वह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सेमीफाइनल में टीम में न लिए जाने से हैरान हैं.

और पढ़ें: World Cup: मैनचेस्टर में केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें

बदरुद्दीन (Badruddin) ने कहा, 'मैं हैरान हूं. जिसने चार मैचों में 14 विकेट लिए हैं उसे आप कैसे बाहर रख सकते हैं? आप एक तेज गेंदबाज से और क्या उम्मीद रखते हैं. मुझे लगा था कि श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ आराम दिया है इसका मतलब है कि नॉकआउट मैचों में उन्हें तरोताजा रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मेरा आंकलन साफ तौर पर गलत साबित हुआ.'

उनसे जब पूछा गया कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बल्लेबाजी एक कारण हो सकती है क्योंकि अंत में भुवनेश्वर कुमार रन कर सकते हैं? इस पर कोच ने कहा, 'सच में ? अगर आप मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और भुवनेश्वर की बल्लेबाजी के भरोसे हो तो फिर हम हर सूरत में मैच हारेंगे. ईमानदारी से कहूं तो, अगर शीर्ष-6 आपके लिए रन नहीं कर सकते तो बाकी के बल्लेबाज भी नहीं कर सकते. टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें मौका नहीं दिया गया था लेकिन बाद में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपने आप को साबित किया है.'

और पढ़ें: World Cup: मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे याद

कोच ने साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चोट की आशंका को भी खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा, 'मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के बाद उनसे अंतिम बार बात की थी. मुझे लगता है कि जिस लय में वो गेंदबाजी कर रहा था वो यह बताने के लिए काफी थी कि वह पूरी तरह से फिट हैं. अगर उन्हें कल या एक दिन पहले कोई नई चोट लगी हो तो इसके बारे में मुझे नहीं पता.'

Source : IANS

mohammed shami India vs New Zealand World cup 2019 semi-finals
Advertisment
Advertisment
Advertisment