Advertisment

World Cup 19: विश्‍व कप के 44 साल के इतिहास में पहली बार हुआ यह काम

इस बार विश्‍व कप में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने जिन्‍हें तोड़ पाना आने वाले समय में टेढ़ी खीर होगी...

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
World Cup 19: विश्‍व कप के 44 साल के इतिहास में पहली बार हुआ यह काम
Advertisment

आईसीसी विश्‍व कप (World Cup) के 44 के इतिहास में यह पहला मौका है जब तीन खिलाड़ी 600 से ज्‍यदा रन बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि अभी फाइनल (World Cup Final)मैच बाकी है. 1975 में हुए पहले विश्‍व कप से लेकर 2019 के विश्‍व कप से पहले तक 11 टूर्नामेंट में केवल दो खिलाड़ियों ने ही 600 रन आंकड़ा पार कर पाए थे. 2003 के वर्ल्‍ड कप में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाया था. जिसमें उन्‍होंने एक शतक और 5 अर्धशतक ठोंका था.

इसके चार साल बाद 2007 में वेस्‍टइंडीज में हुए विश्‍व कप में मैथ्‍यू हेडन सचिन के रिकॉर्ड के बिल्‍कुल करीब आ चुके थे. ऑस्‍ट्रेलिया का यह विस्‍फोटक बल्‍लेबाज 11 मैचों में 3 शतक और एक अर्धशतक की बदौलत कुल 659 रन बना डाले. ये दोनों बल्‍लेबाज एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों की लिस्‍ट में क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ेंः World Cup से बाहर होने के बावजूद पूरे हिंदुस्तान को मिल सकता है जश्न मनाने का मौका, जानें कैसे

अगर बात करें विश्‍व कप 2019 की तो फाइनल (World Cup Final)मैच से पहले तक ती बल्‍लेबाज 600 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इस विश्‍व कप में अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा 9 मैचों में 5 शतक की मदद से कुल 648 रन बनाया. दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज डेविड वार्नर हैं. वार्नर ने 10 मैचों में कुल 647 रन बना ठोके. तीसरे नंबर पर हैं बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज शाकिब अल हसन जिन्‍होंने केवल 8 मैचों में 606 रन बना डाले.

बल्‍लेबाज टीम कुल रन मैच पारी
रोहित शर्मा IND 648 9 9
डेविड वार्नर AUS 647 10 10
शाकिब अल हसन BAN 606 8 8
जो रूट ENG 549 10 10
केन विलिम्‍सन NZ 548 9 8
एरोन फिंच AUS 507 10 10

आइए एक नजर डालें इन बल्‍लेबाजों के वर्ल्‍ड कप के सफर पर...

इस विश्‍वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन

रोहित ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. यह रोहित का विश्व कप 2019 में पांचवां शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रन किसके खिलाफ
122* दक्षिण अफ्रीका
57 ऑस्ट्रेलिया
140 पाकिस्तान
1 अफगानिस्तान
18 वेस्टइंडीज
102 इंग्लैंड
104 बांग्लादेश
103 श्रीलंका
1 न्‍यूजीलैंड

सेमीफाइनल में पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का सफर भले ही समाप्‍त हो गया लेकिन पूरे टूर्नामेंट में डेविड वार्नर छाए रहे. 

डेविड वार्नर का प्रदर्शन
विपक्षी टीम मैच डेट रन
इंग्‍लैंड (ENG) 11 July 9
साउथ अफ्रीका (SA) 06 July 122
न्‍यूजीलैंड(NZ) 6 July 16
इंग्‍लैंड (ENG) 25 June 53
बांग्‍लादेश(BAN) 20 June 166
श्रीलंका (SL) 15 June 26
पाकिस्‍तान(PAK) 12 June 107
इंडिया (IND) 09 June  56
वेस्‍टइंडीज (WI) 06 June 2019 3
अफगानिस्‍तान(AFG) 01 June 89

बांग्‍लादेश की ओर से शाकिब अल हसन बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया.

शाकिब अल हसन का प्रदर्शन
विपक्षी टीम मैच डेट रन गेंदबाजी
PAK 05 July 64 0/57
IND 02 July 66 1/41
AFG 24 June 51 5/29
AUS 20 June 41 0/50
WI 17 June 124 2/54
ENG 08 June 121 0/71
NZ 05 June 64 2/47
SA 02 June 75 1/50

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Kane Williamson Jofra Archer Eoin Morgan ICC Cricket World Cup 2019 Trent England Vs New Zealand CWC 2019 Final England Vs New Zealand Cricket World Cup Final ICC Cricket World Cup 2019 Final Cricket World Cup 2019 Final ENG Vs NZ CWC 2019 Final
Advertisment
Advertisment