भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कमेंटेटर व पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) के बीच हुई जुबानी जंग को उनका व्यक्तिगत मामला बताया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त करता है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'एक खिलाड़ी के लिए यह चुनौतीपूर्ण है. इस तरह की भटकाने वाली बातें होंगी, लेकिन हर व्यक्ति की राय अलग है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे उस घटना या स्थिति के बारे में कैसे सोचना चाहते हैं. मेरे लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा, मैं चाहता हूं कि मैं इन सब चीजों से दूर रहूं और इंग्लैंड में इस खूबसूरत मौसम का आनंद लूं.'
और पढ़ें: CWC 2019: पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'मेरा परिवार भी यहीं है, इसलिए मैं यह कोशिश करता हूं कि मैं उन सब बातों की बजाय खुद पर ध्यान दूं क्योंकि जब तक आप खेलते रहेंगे तब तक ऐसी चीजें होती रहेंगी.'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'इसलिए आप इन सब चीजों से दूर रहना चाहते हैं क्योंकि आखिरकार हमारा काम यहां आना, अच्छी क्रिकेट खेलना और विश्व कप (World Cup) जीतना है. हम सब भी यह जानते हैं.'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'लेकिन, किसी के कान में लगातार चिल्लाते रहना सही नहीं है. इसलिए मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में हमें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.'
और पढ़ें: क्या भारत दोहरा पाएगा 11 साल पहले का इतिहास, विराट-विलियम्सन में हुई थी सेमीफाइनल की जंग
आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) ने कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अगले मैच में जगह देते. उन्होंने कहा था कि 'टुकड़े-टुकड़े में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी' से बेहतर स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को खिलाना है. उनके इस बयान को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को केंद्र में रखकर दिया गया माना गया था. इस पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) से 'बकवास' नहीं करने की सलाह दी थी.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा था. संजय मांजरेकर (Sanjay manjrekar) ने बाद में श्रीलंका के साथ हुए मैच के समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को स्मार्ट क्रिकेटर बताया.
Source : IANS