Advertisment

IND Vs NZ: 45-50 ओवर की कहानीः 130 करोड़ भारतीयों का सपना टूटा, 18 रनों से मिली हार

49वें ओवर के तीसरी गेंद पर धोनी 2 रन लेने के चक्‍कर में रन आउट हो गए. मार्टिन गुप्‍टिल का सीधा थ्रो स्‍टंप पर लगा और इसी के साथ ही भारतीयों की उम्‍मीद टूट गई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
IND Vs NZ: 45-50 ओवर की कहानीः 130 करोड़ भारतीयों का सपना टूटा, 18 रनों से मिली हार

ऐसे रन आउट हुए धोनी (twitter)

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में मंगलवार को हुए मुकाबले से आगे खेला गया. मंगलवार को खेले गए गेम में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया.पहला ओवर ट्रेंट बोल्‍ट ने डाला. सामने थे केएल राहुल. इस ओवर में केवल 2 रन बने. दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच करा कर भारतीए खेमें में खलबली मचा दी. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्‍ट ने कोहली एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दूसरा झटका दे दिया. भारत के खाते में केवल 5 ही रन जुड़े थे. इसके बाद मैट हेनरी चौथा ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर केएल राहुल को चलता किया.

ICC Cricket World Cup 2019 Ind Vs Nz Reserve Day India Vs Nz Reserve Day Rules India Vs Nz Reserve Day Time India Vs Nz Reserve Day Match Time Ind Vs Nz Reserve Day Start Time india vs nz semi final rain stops play limited over play cwc 19
Advertisment
Advertisment
Advertisment