आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों हीे टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. खेल प्रेमियों के लिए मैनचेस्टर से अच्छी खबर यह है कि यहां सुबह के दौरान हल्की-फुल्की बारिश का जो अनुमान जताया गया था. फिलहाल उसके आसार नहीं नजर आर रहे हैं. मौसम का ताजा अपडेट यह है कि ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर हल्की-हल्की धूप खिली हुई है और बादल छिटपुट रूप में ही दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यहां फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें
IND vs NZ, First Semifinal, World Cup, Over By Over Updates:
47वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
पहली बॉल पर रॉस टेलर ने लिए दो रन। यहां पर बारिश आ गई है और खेल को रोक दिया गया है.
46वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 1 3 1 1
45.4- ओवर थ्रो, बने तीन रन। इस ओवर में कुल सात रन। मौजूदा रन रेट 4.54
45वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
0 2 1 W 1 1
44.4 ओवर- ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर कैच आउट। धोनी ने पकड़ा कैच। पहली बॉल पर रॉस टेलर को lbw आउट दिया गया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और आखिरी फैसला नॉट आउट।
44वां ओवर, युजवेंद्र चहल
6 2 4 Wd 0 1L 4
पहली बॉल पर रॉस टेलर ने लगाया छक्का। तीसरी गेंद पर टेलर ने चौका लगाया, आखिरी गेंद पर ग्रैंडहोम ने चौका लगाया इस ओवर से 18 रन आए.
43वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 1 1 0 4 2
42.5- ग्रैंडहोम ने लगाया चौका। यह हार्दिक पंड्या का आखिरी ओवर था। उन्होंने कुल 9 रन दिए।
पहली तीन गेंद पर एक-एक रन।
42वां ओवर, युजवेंद्र चहल
ग्रैंडहोम ने लिए दो रन। इस ओवर में कुल आठ रन। मौजूदा रनरेट- 4.05
41वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 0 1 1 4 W
40.6- पंड्या ने लिया नीशम का विकेट। दिनेश कार्तिक ने लपका कैच। 18 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट।
40.5 ओवर- नीशम ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में लगाया चौका।
तीसरा पावर प्ले शुरू।
40वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 1 0 0 1 1
पहली और दूसरी बॉल पर सिंगल। इस ओवर में कुल चार रन। बुमराह ने सात ओवर में 18 रन दिए हैं और एक विकेट भी लिया है।
39वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
1 0 1 2 0 2
इस ओवर में कुल 6 रन। मौजूदा रन रेट 3.87 का है।
38वां ओवर, हार्दिक पंड्या
0 1 1 1 0 Wd 1
पांचवीं बॉल वाइड। इस ओवर में अतिरिक्त के साथ कुल 5 रन।
37वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
1 0 1 0 0 2
37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 140/3
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और इस ओवर से महज 4 रन आए.
36वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 W 1 1 0 0
36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 136/3
चहल की दूसरी गेंद पर 67 रन बनाकर केन विलियमसन कैच आउट। रविंद्र जडेजा ने लपका कैच.
35वां ओवर, रविंद्र जडेजा
3 0 1 4 0 0
35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 132/2
रविंद्र जडेजा के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कुल 34 रन दिए और एक विकेट लिया। पहली बॉल पर विलियमसन ने लिए तीन रन। चौथी बॉल पर केन विलियमसन ने लगाया चौका। रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में आठ रन दिए हैं।
34वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 1 0 0 1
34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 124/2
इस ओवर में सिंगल के भरोसे केवल तीन रन।
33वां ओवर, रविंद्र जडेजा
1 0 0 0 0 0
33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 122/2
रविंद्र जडेजा का अच्छा ओवर, केवल एक रन दिया।
32वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
1 0 0 0 0 0
32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 121/2
जसप्रीत बुमराह का अच्छा ओवर। केवल एक रन दिया।
31वां ओवर, हार्दिक पांड्या
4 1 1 0 0 1
31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 120/2
पहली ही गेंद पर विलियमसन के बल्ले का टॉप एज लगा लेकिन गेंद बैकवर्ड की दिशा में 4 रन के लिए गई, बाल-बाल बचे यहां विलियमसन. इस ओवर से 7 रन आए.
30वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 Wd 1 1 0 4 0
30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 113/2
चहल के इस ओवर में सिंगल लेकर केन विलियमसन ने अपने करियर का 39वां अर्धशतक पूरा किया, पांचवी गेंद पर रॉस टेलर ने फाइन की दिशा मे स्वीप खेल कर 4 रन बटोेरे, इस ओवर से 8 रन आए.
29वां ओवर, हार्दिक पांड्या
1 0 Wd 1 2 0 1
29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 105/2
पहली गेंद पर विलियमसन ने 1 रन लिया और न्यूजीलैंड की टीम के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. इस ओवर से 6 रन आए.
28वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 0 4 0 1 4
28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 99/2
करीब 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने स्लॉग स्वीप की दिशा में चौका लगाया. चहल की आखिरी गेंद पर टेलर ने भी एक चौका लगाया. इस ओवर से 10 रन आए.
27वां ओवर, हार्दिक पंड्या
1 1 1 1 0 0
27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 89/2
पहली बॉल पर विलियमसन के खाते में एक रन। लगातार 4 गेंद पर 4 सिंगल आए. इस ओवर से 4 रन आए.
26वां ओवर, युजवेंद्र चहल
0 0 1 0 0 1
26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 85/2
पहली ही गेंद पर रन आउट होने से बचे विलियमसन। धोनी के हाथ से छूटी बॉल। चहल के इस ओवर में दो रन। 26 ओवर के बाद भी न्यू जीलैंड अभी 100 रन नहीं पूरे कर पाया है। मौजूदा रन रेट 3.27 का है।
25वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 0 0 1 0
25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 83/2
रविंद्र जडेजा लगातार अच्छी गेंदबाजी कराते हुए. पांचवीं बॉल पर रॉस टेलर एक रन लेने में कामयाब हुए। ओवर में केवल एक रन।
24वां ओवर, युजवेंद्र चहल
0 0 1 1 0 1
24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 82/2
तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। कुल तीन रन।
23वां ओवर, रविंद्र जडेजा
1 0 0 0 1 0
23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 79/2
जडेजा का अच्छा ओवर, केवल दो रन दिए। एक रन विलियमसन और एक टेलर के खाते में ।
22वां ओवर, युजवेंद्र चहल
0 0 1 0 1 1L
22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 77/2
इस ओवर में तीन रन। केन विलियमसन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यू जीलैंड का मौजूदा रनरेट 3.5
21वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 0 1 0 0
21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 74/2
चौथी बॉल विलियमसन ने लॉन्ग ऑफ में खेली और लिया एक रन। ओवर में केवल एक रन।
20वां ओवर, युजवेंद्र चहल
Wd 0 1 0 0 0 1
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 73/2
पहली बॉल वाइड। अतिरिक्त के साथ ओवर में कुल तीन रन।
19वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 W 0 0 1 0
19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 70/2
रविंद्र जडेजा ने दूसरी ही गेंद पर हेनरी निकोल्स (51 बॉल पर 28 रन) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका दिया है. इस ओवर से महज 1 रन आए. रॉस टेलर बैटिंग करने मैदान में उतरे हैं.
18वां ओवर, युजवेंद्र चहल
5Wd 1 0 1 0 0 1
18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 69/1
पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने बड़ा स्टंपिंग का चांस छोड़ा, इसके साथ ही गेंद पकड़ने में नाकाम रहे और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई. पहली ही गेंद पर 5रन आए वाइड के रूप में, इस ओवर से 8 रन आए.
17वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 3 1 0 0 0
17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 61/1
दूसरी बॉल पर तीन रन। ओवर में केवल चार रन।
16वां ओवर, हार्दिक पंड्या
Wd Wd 0 0 0 0 0 0
16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 57/1
पहली बॉल वाइड। लगातार दो वाइड बॉल। इस ओवर में अतिरिक्त के अलावा कोई रन नहीं।
15वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 0 1 1 0 1
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 55/1
जडेजा के इस ओवर से महज 3 रन आए, 15 ओवर के बाद हेनरी निकोल्स 25 और केन विलियमसन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 54 रन की साझेदारी हो गई है.
14वां ओवर, हार्दिक पांड्या
1 0 2 1 0 4
14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 52/1
हेनरी निकोल्स ने तीसरी गेंद पर 2 रन लिया, और भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने बेहद खराब फील्डिंग की और केन विलियमसन को यहां पर 4 रन मिले. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हो गए. इस ओवर से 8 रन आए.
13वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 2 1 0 1 2ृ
13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 44/1
दूसरी बॉल पर हेनरी निकोल्स ने लिए दो रन। आखिरी गेंद पर निकोल्स ने फिर से 2 रन लिए. इस ओवर से 6 रन आए.
12वां ओवर, हार्दिक पंड्या
0 0 0 4 0 0
12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 38/1
ओवर की पहली तीन बॉल पर कोई रन नहीं। 11.4 ओवर- केन विलियमसन के बल्ले से चौका। ओवर में कुल चार रन।
11वां ओवर: रविंद्र जडेजा
0 1 0 4 1 1
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 34/1
जडेजा ने अपने पहले ओवर में 7 रन दिए, निकोल्स ने चौथी गेंद पर जड़ा चौका
10वां ओवर: हार्दिक पांड्या
2 1L 0 0 Wd 0 0
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 27/1
भारतीय टीम ने गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को बुलाया है. पहली ही गेंद पर विलियमसन ने 2 रन लिए. इस ओवर से महज 4 रन आए.
9वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 4 0 0 0 1
9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 23/1
विलियमसन ने ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन दिशा में जड़ा चौका
8वां ओवर: जसप्रीत बुमराह
1 1 0 2 0 4
8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 18/1
इस ओवर से 8 रन, ओवर की अंतिम बॉल पर हैनरी का कवर्स पर चौका
7वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 2 0 0 0 0
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10/1
अब तक के खेल में भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाज पर भारी नजर आ रहे हैं. इस ओवर से भी महज 2 रन आए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों की रन गति पर रोक लगा दी है.
छठा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0 0 1 0 0 0
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 8/1
जसप्रीत बुमराह की दूसरे छोर से शानदार गेंदबाजी जारी है. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस ओवर से भी 1 रन आए हैं.
पांचवा ओवर (भुवनेश्वर कुमार)
1 0 0 1 1 2
5 ओवर के बाद न्यूूजीलैंड का स्कोर 7/1
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी को जारी रखा है. इस ओवर में कीवी टीम के लिए 5 रन आए. हेनरी निकल्स ने आखिरी गेंद पर 2 रन लिए हैं.
चौथा ओवर (जसप्रीत बुमराह)
0 0 W 0 0 1
4 ओवर के बाद न्यूूजीलैंड का स्कोर 2/1
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी जारी रखी और भारत को पहली सफलता दिलाई. तीसरी गेंद पर स्लिप पर खड़े कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर मार्टिन गप्टिल को वापस पवेलियन भेजा. केन विलियमसन आए हैं बल्लेबाजी करने, आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर खाता खोला. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2/1
तीसरा ओवर (भुवनेशवर कुमार)
0,0,0,0,1,0
3 ओवर के बाद न्यूूजीलैंड का स्कोर 1/0
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी को जारी रखा है. 16 गेंद बाद न्यूजीलैंड की टीम का खाता खुला, मार्टिन गप्टिल ने 1 रन लेकर टीम का खाता खोला.
दूसरा ओवर (जसप्रीत बुमराह)
0,0,0,0,0,0
दूसरे ओवर के बाद न्यूूजीलैंड का स्कोर 0/0
भुवनेश्वर कुमार की शानदार शुरुआत के बाद दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की, जसप्रीत बुमराह ने भी अपना पहला ओवर मेडन निकाला. 2 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और न्यूजीलैंड की टीम रन बना पाने में नाकाम रही है.
पहला ओवर (भुवनेशवर कुमार)
0,0,0,0,0,0
पहले ओवर के बाद न्यूूजीलैंड का स्कोर 0/0
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की शुरुआत की है, भुवनेश्वर की पहली ही गेंद और अंदर की ओर आते हुए पैड पर लगी, जोरदार अपील की यहां पर, हालांकि अंपायर ने नकार दिया. भारतीय टीम ने DRS लिया और गेंद विकेटों को छोड़कर निकल रही थी. पहली ही गेंद पर भारत ने अपना इकलौता DRS खोया. भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और पहला ही ओवर मेडन निकाला.
न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, कीवी टीम ने टिम साउथी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल किया है. वहीं भारतीय टीम ने भी कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया है.
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड (New Zealand) : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.
Source : News Nation Bureau