World Cup Semi Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट ने बताया इंग्लैंड का मेगा प्लान

पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड (England) से भिड़ेगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup Semi Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट ने बताया इंग्लैंड का मेगा प्लान

World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट ने बताया इंग्लैंड का मेगा प्लान

Advertisment

इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज व कप्तान जो रूट (Joe Root) का कहना है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Stark) से निपटने के लिए अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है. पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड (England) से भिड़ेगी.

इंग्लैंड (England) को सबसे ज्यादा खतरा विपक्षी टीम के गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Stark) से होगा, जो टूर्नामेंट के नौ मैचों में अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. उनके अलावा पैट कमिंस और जैसन बेहरनडॉर्फ ने भी क्रमश : 13 और नौ विकेट चटकाए हैं.

और पढ़ें:  World Cup: फ्लॉप हो गई भारतीय टीम की बल्लेबाजी, क्या हार जाएगा भारत

जो रूट (Joe Root) ने कहा, 'उन्होंने पिछले मैचों में नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की है. यह समझने वाली बात है कि अगर शुरुआत में गेंद स्विंग करती है तो काफी खतरनाक होंगे. अगर हम इससे निपटते हैं और अच्छी शुरुआत करते हैं तो हम खुद को एक अच्छा मौका देते हैं.' 

जो रूट (Joe Root) ने कहा, 'यह लेफ्ट आर्म एंगल कुछ ऐसा है जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रभावी रहा है और उन्होंने इसका अच्छे से इस्तेमाल किया है. लेकिन हमने भी देखा है कि अगर वह सही से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो हम भी अच्छे स्कोर बना सकते हैं.'

और पढ़ें: World Cup: सेमीफाइनल मैच के दौरान स्टेडियम से बाहर किए गए 4 सिक्ख दर्शक, जानें क्यों

जो रूट (Joe Root) ने कहा, 'खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान और पिछले मैच में भी कई सारे बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना किया है. इस बारे में बहुत बात की जाएगी और इसके साथ ही उन पर भी दबाव होता है. यह दबाव दोनों तरफ होता है.'

Source : IANS

England vs West Indies ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs WI Joe Root Record Joe Root Batting
Advertisment
Advertisment
Advertisment