ICC World Cup: अब तक बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों का ही दबदबा

अबतक हुए 9 मैचों में बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों का जीत का फीसद अधिक है. आइए जानें अब तक सभी 9 मैचों का हाल

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup: अब तक बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों का ही दबदबा

भारत ने बाद में बल्‍लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की (ICC/Twitter)

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 10वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उनका फैसला सही साबित हुआ. ऑस्‍ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन जा चुकी है. अबतक हुए 9 मैचों में बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों का जीत का फीसद अधिक है. आइए जानें अब तक सभी 9 मैचों का हाल...

लक्ष्य का पीछा कर जीतने वाली टीम

  • 31 मई को पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच मुकाबला एकतरफा रहा. पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए. 21.4 ओवर में पूरी टीम ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई. वेस्‍टइंडीज ने 14वें ओवर में ही यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिए.
  • 1 जून को न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्‍त दी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 136 रन पर सिमट गई. न्‍यूजीलैंड ने 16 ओवर और एक गेंद में ही यह मैच जीत लिया.
  • 1 जून को ही दूसरे मैच की विजेता टीम बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली ही बनी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान की टीम 207 रन पर ढेर हो गई. जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.

  • 5 जून को साउथ अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से जीता.
  • 5 जून को ही न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश को 2 विकेट से मात दी. पहले बल्‍लेबाजी करती हुई बांग्‍लादेश की टीम ने 244 रन बनाए और न्‍यूजीलैंड ने 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.

पहले बल्‍लेबाजी कर जीतने वाली टीम

30 मई को विश्‍वकप के पहले ही मैच में इंग्‍लैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ था. इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने 8 विकेट खोकर कुल 311 रन बनाए. 312 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 40वें ओवर में ही 207 रन पर ढेर हो गई. यह मुकाबला इंग्‍लैंड ने 104 रन के बड़े अंतर से जीता.

  • 2 जून को साउथ अफ्रीका का मुकाबला बांग्‍लादेश के साथ था. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 330 रनों का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया. 331 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 309 रन ही बना सकी. इस तरह से बांग्‍लादेश बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 21 रन से मात दे दी.
  • 3 जून को पाकिस्‍तान ने अपनी पिछली हार को भुलाते हुए मेजबान इंग्‍लैंड को 14 रन से हराया. पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों ने 50 ओवरों में 348 रन कूट डाले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम ने भी दमदार बल्‍लेबाजी की, लेकिन 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 334 रन ही बना सकी.
  • 4 जून को श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करती हुई जीत दर्ज करने वाली टीमों में अपना नाम दर्ज कराया. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरे श्रीलंकाई बल्‍लेबाजों ने 201 रन बनाए और अफगानिस्‍तान को 152 रन पर समेट दिया. वर्षा से बाधित इस मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम के तहत हुआ और अफगानिस्‍तान यह मैच 34 रन से हार गया.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

today-match-score star sports hotstar AUS vs WI Australia vs West Indies World cup 2019 Live Streaming Cricket Cricket Score Online Today Match Live cwc 2019 cricket match watch online cricket live tv news state cricket latest score online
Advertisment
Advertisment
Advertisment