IND vs AFG Playing 11 : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारतीय अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आ रही है. वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया अब लगातार दूसरी जीत हासिल कर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाना चाहेगी और अफगानिस्तान पहली जीत की उम्मीद में मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें (IND vs AFG Playing 11) किस प्लेइंग11 के साथ उतर सकती हैं.
वहीं पिछले मैच के हीरो विराट कोहली और केएल राहुल पर भी सबकी निगाहें रहने वाली है. पिछले मुकाबले में किंग कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल नाबाद 97 रन बनाए. फैंच चाहेंगे कि किंग कोहली और केएल राहुल के बल्ले से एक बार फिर रन निकले और भारत जीत कर वर्ल्ड कप में अपनी स्थिति और मजबूत करे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : डगआउट में खाना खाने में बिजी थे सूर्यकुमार यादव, कैमरे में हो गए कैद, रिएक्शन देखकर नहीं रुकेगा हंसी
भारत बनाम बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11 टीम (IND vs AFG Dream11 Prediction)
कप्तान - विराट कोहली
उपकप्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज
विकेटकीपर- केएल राहुल
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, मोहम्मद नबी
गेंदबाज- कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान
यह भी पढ़ें: 'बहुत घटिया है...' रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, बताई सबसे बड़ी कमी
अरुण जेटली स्डेयम पिच रिपोर्ट
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती आई है. यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है जिससे बल्लेबाजों को लंबे-लंबे छक्के चौके मारने में आसानी होती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का चयन कर सकती है. यहां खेले गए पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया था. साउथ अफ्रीका ने यहां 428 रन जड़े थे.
भारत की संभावित प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 (Afghanistan Playing 11)
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजल हक फारूकी