Ind Vs Afg: धोनी ने शमी के कान में फूंका यह मंत्र और हारी हुई बाजी जीत गई टीम इंडिया

हार की कगार पर पहुंच चुकी भारतीय टीम के लिए संकट मोचक बने महेंद्र सिंह धोनी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Ind Vs Afg: धोनी ने शमी के कान में फूंका यह मंत्र और हारी हुई बाजी जीत गई टीम इंडिया

मोहम्‍मद शमी

Advertisment

विश्व कप (ICC world cup 2019 ) का 28वां मुकाबला वाकई दिल की धड़कने थाम लेने वाला था. हार की कगार पर पहुंच चुकी भारतीय टीम के लिए संकट मोचक बनेमहेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). अपने बल्‍ले से करोड़ों भारतीयों को निराश करने वाले धोनी उस वक्‍त टीम इंडिया के लिए संकट मोचक साबित हुए जब मुकाबले अंतिम ओवर में था. टीम इंडिया को हार का सामना न करना पड़े इस लिए इस अहम वक्त पर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शमी को ऐसा गुरुमंत्र दिया कि उन्होंने हारी हुई बाजी पलट दी. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की.

अंतिम ओवर का रोमांच और धोनी का गुरु मंत्र

भारतीय टीम को 50वें ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. यानी अफगानिस्तान को जीत के लिए छह गेंदों पर 16 रन बनाने थे. आखिरी ओवर फेंकने के लिए कप्तान विराट ने मो. शमी को दिया.

यह भी पढ़ेंः Ind Vs Afg: महेंद्र सिंह धोनी ने राशिद खान से ऐसे लिया बदला

पहली गेंदः शमी ने पारी की आखिरी ओवर की पहली गेंद नबी को फेंकी और नबी ने इस पर चौका लगा दिया. अब अफगानिस्तान को जीत के लिए चार गेंदों पर 12 रन बनाने थे. उसी वक्त धोनी शमी के पास आए और उन्हें गेंद कहां फेंकनी है इसके बारे में कुछ गुरुमंत्र दिया.

यह भी पढ़ेंः भारत से हार के एक हफ्ते बाद आज साउथ अफ्रिका के सामने होगा पाकिस्‍तान

दूसरी गेंदः शमी ने नबी को दूसरी गेंद डाली. बॉल डीप मिड विकेट पर गई और नबीं ने सिंगल लेने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ेंः World Cup: टीम इंडिया ने विश्व कप में लगाया जीत का अर्धशतक, रोमांचक मैच में मिली शानदार जीत

तीसरी गेंद: शमी ने धोनी की बात पर गौर की और उनके दिशा निर्देश पर तीसरी गेंद फेंकी. इस गेंद को नबी ने स्ट्रेट में खेल दिया और वहां पर हार्दिंक पांड्या ने नबी का कैच पकड़ लिया. ये कैच टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

यह भी पढ़ेंः World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय

चौथी गेंदः इस विकेट के बाद शमी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आफताब आलम को आउट किया

यह भी पढ़ेंः World Cup: इंग्लैंड पर श्रीलंका की शानदार जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, कहा अब विश्व कप में..

पांचवीं गेंदः पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट कर इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी.

बता दें आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के 28वें मैच में लो स्कोर मैच का थ्रिलर देखने को मिला. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष करती दिखी और अफगानी गेंदबाजों के सामने 8 विकेट खोकर महज 224 रन ही बना सकी. लो स्कोर मैच का दबाव विराट कोहलीपर साफ देखने को मिला जिन्होंने मैच के शुरुआती ओवर्स में ही डीआरएस लिया और खराब होने के बाद अंपायर से काफी देर तक निर्णय को लेकर बहस करते दिखे. भारत की ओर से बनाए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने आखिरी ओवर तक भारतीय टीम की सांस रोक दी लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की हैट्रिक के चलते भारतीय टीम ने 11 रन से जीत दर्ज कर ली है. विश्व कप (World Cup) में यह लगातार दूसरा मैच है जब लो स्कोर मैच थ्रिलर देखने को मिला है, इससे पहले शुक्रवार को श्रीलंका ने 232 रनों का बचाव करते हुए इंग्लैंड को 212 रन पर ऑल आउट कर दिया.

विश्‍व कप में हैट्रिक

गेंदबाज टीम खिलाफ साल
चेतन शर्मा भारत न्यूजीलैंड 1987
सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान जिम्बाब्वे 1999
चमिंडा वास श्रीलंका बांग्लादेश 2003
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया केन्या 2003
लसिथ मलिंगा श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका 2007
केमार रोच वेस्टइंडीज नीदरलैंड 2011
लसिथ मलिंगा श्रीलंका केन्या 2011
स्टीफेन फिन इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2015
जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका 2015
मोहम्मद शमी भारत अफगानिस्तान 2019

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

cricket world cup India World Cup Squad cricket world cup schedule ICC Cricket World Cup 2019 Icc World Cup 2019 Cricket World Cup 2019 India World Cup Matches Ms Dhoni Stumping Icc Cricket World Cup 2019 Afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment