IND vs AFG : वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये हाईवोल्टेज मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तब अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के नाक में दम कर दिया था और भारत को एक मुश्किल जीत मिली थी. अब ऐसे में IND vs AFG के बीच होने वाले मैच से पहले आइए आपको दिल्ली में टीम इंडिया के आंकड़े के बारे में बताते हैं....
दिल्ली में कैसे हैं टीम इंडिया के आंकड़े?
IND vs AFG मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, अब तक भारत ने 21 मैच खेले हैं, जिसमें से 13 मैचों में जीत मिली है, वहीं 7 मैच हारे हैं. इसके अलावा यदि इस स्टेडियम में खेले गए IND vs AFG मैच की बात करें, तो दोनों टीमें इस मैदान पर पहली बार दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. भारत और अफगानिस्तान ने अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 2 और अफगानिस्तान ने एक मैच जीता है.
कहां देख सकते हैं IND vs AFG
स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में इसकी कमेंट्री सुन सकते हैं. अगर आप मोबाइल पर फ्री में IND vs AFG मैच देखना चाहते हैं, तो आपको बस फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है. इसमें मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा, बल्कि फ्री में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का आनंद ले सकते हैं. बता दें, मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा और टॉस 1.30 बजे होगा.
ये भी पढ़ें : IND vs AFG : कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे भारत अफगानिस्तान मैच
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजल हक फारूकी
Source : Sports Desk