Advertisment

IND VS AUS FINAL : भारत ही जीतेगा ट्रॉफी, टॉस पर ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कर दी बड़ी गलती

IND vs AUS FINAL World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के दौरान पैट कमिंस से एक बड़ी गलती हुई है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs AUS FINAL World Cup 2023

IND vs AUS FINAL World Cup 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS FINAL World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, जहां कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप की याद दिला दी है. उस टूर्नामेंट के फाइनल में भी आमने-सामने थे भारत और ऑस्ट्रेलिया. तब टॉस जीतकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गेंदबाजी चुनी थी और उनका ये फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ गया था. 

पैट कमिंस ने गेंदबाजी चुनकर टीम इंडिया में जगाई उम्मीद

जैसे ही कंफर्म हुआ था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. हर किसी के जहन में 2003 की यादें ताजा हो गई थीं. असल में, वर्ल्ड कप 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल हुआ था, जिसमें सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जहां, कंगारुओं ने 359 रन बना दिए थे और चेज करने उतरी टीम इंडिया 234 पर ही ऑलआउट हो गई थी. नतीजन, भारत 125 रन से फाइनल हारकर ट्रॉफी जीतने से चूक गया था. 

ये भी पढ़ें : कब-कब और किसके-किसके साथ वर्ल्ड कप फाइनल खेला है ऑस्ट्रेलिया? आंकड़ें कर देंगे परेशान

अहमदाबाद में टॉस के आंकड़े कैसे हैं?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख दर्शकों के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. अब यदि इस टूर्नामेंट के टॉस के आंकड़ों पर ध्यान दें, तो 4 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए हैं, जिसमें से 3 बार चेजिंग टीम ने जीत दर्ज की है, वहीं 1 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है. अहमदाबाद के पिच क्यूरेटर ने बताया है कि, 'फाइनल की पिच थोड़ी स्लो रहेगी और पहले बैटिंग में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा. हालांकि रन चेज में अगर ओस आई तो कोई भी टारगेट हासिल हो सकता है.'

ये भी पढ़ें : Richard Kettleborough : जब-जब रिचर्ड कैटलबोरो रहे अंपायर, तब-तब हारा है भारत, 9 साल का कच्चा-चिट्ठा देखें

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia IND vs AUS FINAL World Cup 2023 today match records ind vs aus toss records
Advertisment
Advertisment
Advertisment