IND vs AUS : टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs aus final toss update

ind vs aus final toss update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. सवा लाख से अधिक फैंस के बीच 12 साल बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरी है. 

ये है आज दोनों टीमों की प्लेइंग - इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

पैट कमिंस ने कर दी 2003 वाली गलती?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. पैट कमिंस के इस फैसले को देखते ही सभी के जहन में वर्ल्ड कप 2003 की यादें ताजा हो गई हैं. उस मैच में टॉस जीतकर सौरव गांगुली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन, वो मैच भारत बुरी तरह हार गया था. ऐसे में अब भारतीय फैंस यही दुआ करेंगे कि इस बार भी टॉस हारने वाली टीम मैच में बाजी मार ले.

ये भी पढ़ें : पिच को लेकर किचकिच कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, तो रोहित ने अपने बयान से ही उड़ा दिए सबके होश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम यदि पिच की बात करें, तो IND vs AUS फाइनल मैच काली मिट्टी की पिच पर होना है. अमूमन काली मिट्‌टी की पिच स्पिनर्स को अधिक मदद करती है. इस पिच पर शुरुआती 10 ओवरों में गेंद अच्छी उछाल दे सकती है, लेकिन बाद में पिच स्लो हो सकती है. वैसे तो बल्लेबाजों को काफी आसानी होती है लेकिन बेहतरीन गेंदबाजों को यहां से मदद मिलने की उम्मीद रहेगी. बता दें, नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और बीच के ओवरों के दौरान स्पिनरों को भी मदद मिलती है. ऐसे में आज के मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं. हालांकि, भारतीय पेस अटैक खासकर मोहम्मद शमी पर सभी की नजरें टिकी होंगी.

Source : Sports Desk

Team India sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia toss update TODAY TOSS REPORT
Advertisment
Advertisment
Advertisment