Advertisment

IND vs AUS : काली मिट्टी की पिच पर होगा फाइनल, जानें किसे मिलेगी मदद

IND vs AUS Final Ahmedabad Pitch Report : वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीतेगा, ये तो आने वाला समय बताएगा... मगर, आइए उससे पहले जान लेते हैं कि फाइनल मैच की पिच कैसी रहने वाली है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS Final Ahmedabad Pitch Report

IND vs AUS Final Ahmedabad Pitch Report( Photo Credit : Social Media)

IND vs AUS Final Ahmedabad Pitch Report : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख से अधिक फैंस के सामने खेला जाएगा. अब क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल है, तो मैच का रोमांचक होना तय है. ट्रॉफी कौन जीतेगा, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर, आइए हाईवोल्टेज मैच से पहले जान लेते हैं कैसा रहने वाला है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज? किसे मिलेगी मदद और किसके लिए होगी मुश्किल...

Advertisment

कैसी होगी अहमदाबाद की पिच?

दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट फैंस इस वक्त 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 फाइनल पर टकटकी लगाए बैठे हैं. अब यदि पिच की बात करें, तो IND vs AUS फाइनल मैच काली मिट्टी की पिच पर होना है. अमूमन काली मिट्‌टी की पिच स्पिनर्स को अधिक मदद करती है. इस पिच पर शुरुआती 10 ओवरों में गेंद अच्छी उछाल दे सकती है, लेकिन बाद में पिच स्लो हो सकती है. वैसे तो बल्लेबाजों को काफी आसानी होती है लेकिन बेहतरीन गेंदबाजों को यहां से मदद मिलने की उम्मीद रहेगी. बता दें, नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और बीच के ओवरों के दौरान स्पिनरों को भी मदद मिलती है. 

ये भी पढ़ें : 'बाउंड्री नियम' खत्म, अब फाइनल टाई होने पर ICC इस तरह चुनेगी चैंपियन, जानें क्या है नया नियम

Advertisment

भारत को मिलेगा होम एडवांटेज

अहमदाबाद की बात करें, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने यहां एक-एक मैच खेला है. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से तो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हराया था. अहमदाबाद में अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब तक किसी भी मैच में एक पारी में 300 रन नहीं बने हैं. 286 रन पहली पारी का बेस्ट स्कोर रहा है. खिताबी मुकाबले से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि,

इसमें शक नहीं है कि अपने देश में अपने विकेट पर खेलने के काफी फायदे हैं. आप लगातार काफी क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन हमने भी यहां बहुत क्रिकेट खेली है. आपको धीमी और बाउंसर गेंदों के बीच संतुलन बनाना होगा. हमने देखा है कि भारतीय पिचों पर पारी के अंत में कटर गेंद का फायदा मिलता है. आपको हता दें, टॉस जीतने वाला कप्तान बॉलिंग चुनकर चेज करना चाहेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें : Richard Kettleborough : जब-जब रिचर्ड कैटलबोरो रहे अंपायर, तब-तब हारा है भारत, 9 साल का कच्चा-चिट्ठा देखें

Source : Sports Desk

पिच रिपोर्ट pitch report final match pitch report भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया World Cup 2023 Live cricket news in hindi sports news in hindi World Cup 2023 ind-vs-aus india vs australia IND vs AUS Final Ahmedabad Pitch Report
Advertisment
Advertisment