IND vs AUS World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने जीत के शुरुआत किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि टीम इंडिया को ये जीत आसानी से नहीं मिली. कंगारू टीम के दिए हुए 200 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय में 2 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से विराट कोहली और केएल राहुल की साझेदारी ने मैच मे भारत की वापसी कराई और जीत की राह पर ले गए. वहीं इस मुकाबले के बाद रवि अश्विन ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कोहली का कैच ड्रॉप होने के बाद पूरा मैच एक जगह खड़े होकर देखना पड़ा.
कोहली के ड्रॉप कैच पर मैं ड्रेसिंग रूम से बाहर आ गया था
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को दिए बयान में कहा कि जब मैने विराट कोहली का कैच हवा में जाते देखा तो मैं ड्रेसिंग रूम से दौड़कर बाहर आ गया था. मुझे उस समय नहीं पता था क्या करना है? मुझे ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे जगा दे जब सबकुछ खत्म हो जाए. देखिए मुझे लगता है कि बड़े मैचों में हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हैं तो मैच कभी छोटा नहीं होता.
अश्विन ने आगे कहा कि अगर आप ऑस्ट्रेलिया को 199 के स्कोर पर समेट देने के बाद यह सोचते हैं कि आप मुकाबले में काफी आगे हैं तो विराट कोहली इस तरह से भी आउट हो सकते हैं. जब मैं कोहली का कैच ड्रॉप होने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर गया तो उसके बाद दर्शकों ने काफी ज्यादा शोर मचाया. इसके बाद मैं पूरी पारी के दौरान एक ही जगह पर खड़े होकर मैच देखता रहा और मेरे पैर सच में काफी ज्यादा दर्द हो रहे हैं.
भारत की स्पिनर्स ने निभाई अहम भूमिका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के 3 प्रमुख स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के 3 अहम विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ दी. वहीं कुलदीप यादव ने 2 जबकि अश्विन को 1 सफलता मिली. अब भारत वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला दिल्ली के मैदान पर 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा.