Rohit Sharma IND vs AUS World Cup 2023 : भारत वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ज दर्ज हो गया. दरअसल Rohit Sharma भारत के लिए विश्व कप में कप्तानी करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है.
Rohit Sharma 36 साल के हैं. बता दें कि भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे. अजहर विश्व कप 1999 में 36 साल और 124 दिन की उम्र में कप्तानी की थी. रोहित 36 साल और 161 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 2007 में 34 साल और 71 दिन की उम्र में कप्तानी की थी. वहीं इस लिस्ट में एसएस धोनी 5वें नंबर पर हैं. Dhoni ने 2015 विश्व कप में 33 साल और 262 दिन की उम्र में कप्तानी की थी.
रोहित की वनडे करियर की बात करें तो उनका अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 251 वनडे मैचों में 10112 रन बनाए हैं. जिसमें 30 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है. रोहित का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 264 रन रहा है. रोहित ने वनडे की 38 पारियों में गेंदबाजी भी की है. उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं. वहीं Rohit Sharma वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं.
विश्व कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान -
36 वर्ष 161 दिन - रोहित शर्मा (2023)*
36 वर्ष 124 दिन - एम अज़हरुद्दीन (1999)
34 वर्ष 71 दिन - राहुल द्रविड़ (2007)
34 वर्ष 56 दिन - एस वेंकटराघवन (1979)
33 वर्ष 262 दिन - एमएस धोनी (2015)