Rohit Sharma Statment : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने विजयी शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया के साथ रविवार को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन, एक वक्त ऐसा भी आया था, जब भारत के लिए जीतना नामुमकिन हो गया था. मगर, फिर विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया की वापसी कराई और जीत दिलाई. इस मैच के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने बयान में काफी कुछ कहा... तो आइए आपको बताते हैं हिटमैन ने क्या-क्या कहा...
जीत से खुश हैं कप्तान Rohit Sharma
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का टारगेट सेट किया था. जहां, भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उनकी टीम 199 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "मैच काफी एक्साइटिंग रहा. हमारे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए ये अच्छा गेम था. बल्कि ये शानदार था, खासतौर पर फील्डिंग में... आज हमने हर किसी का प्रयास देखा, इस तरह की कंडीशंस मुश्किल होती हैं. हमारे गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बखूबी इस्तेमाल किया और हम जानते थे कि हर किसी को मदद मिलेगी, यहां तक कि तेज गेंदबाजों को भी कुछ रिवर्स स्विंग मिली, स्पिनरों ने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की और कुल मिलाकर यह एक शानदार प्रयास था."
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : हारी बाजी को टीम इंडिया ने जीता, 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को दी मात, विराट-केएल रहे हीरो
अपने विकेट पर क्या बोले हिटमैन
ऑस्ट्रेलिया के दिए 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक थी. शुरुआती 3 विकेट 2 ओवर में ही गिर गए. ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले जीरो पर ही पवेलियन लौट गए. रोहित ने अपने विकेट के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं नर्वस हो गया था, आप अपनी इनिंग की शुरुआत इस तरह से नहीं करना चाहेंगे, इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जाता है क्योंकि उन्होंने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की लेकिन कुछ लूज शॉट भी लगाए."
Virat Kohli-KL Rahul को दिया श्रेय
रोहित शर्मा ने आगे विराट कोहली और केएल राहुल को जीत का श्रेय दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 165 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, जिसने इस गेम को ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीनकर भारत की झोली में डाल दिया. हिटमैन ने कहा, "जब आपके पास इस तरह का टोटल होता है तो आप उतना ही स्कोर बनाना चाहते हैं पावरप्ले में यह संभव है, लेकिन इसका श्रेय विराट और केएल को जाता है कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा कैसे किया. एक टीम के रूप में हमारे लिए यह चुनौती होगी, अलग-अलग कंडीशंस में जाना और खुद को उसके अनुसार ढालना, जो भी परिस्थितियों के अनुकूल होगा उसे आना होगा और काम करना होगा. चेन्नई कभी निराश नहीं करती, यहां के लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं और उनके लिए उस गर्मी में बैठना और स्टेडियम में आकर टीम का हौसला बढ़ाना बहुत कुछ कहता है."
Source : Sports Desk