IND vs AUS Weather Forecast : हो जाइए तैयार, क्योंकि संडे बनने वाला है सुपर संडे... वैसे तो वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो गई थी, लेकिन अब 8 अक्टूबर को टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. ये मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा. ऐसे में अब क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं की मौसम साफ रहे और पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जा सके. तो आइए इससे पहले आपको चेन्नई के मौसम के बारे में बताते हैं...
INDvsAUS मैच में कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान चेन्नई में बारिश की आशंका है. जी हां, पूर्वानुमान की मानें, तो इस मैच में 14% से 17% चांसेस हैं. ऐसे में मैच पर बारिश का असर शायद ही पड़े. वहीं तापमान 33 से 27 डिग्री तक रहेगा. ह्यूमिडिटी 78% से 89% तक रहेगी. हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
ये भी पढ़ें : बारिश ना बिगाड़ दे वर्ल्ड कप का मजा, यहां देखिए भारत के सभी 9 मैचों में कैसा रहेगा मौसम
कैसी रहेगी चेन्नई की पिच?
INDvsAUS मैच एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है, क्योंकि चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिलती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच स्लो होती जाती है. पिच के स्लो होने के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना यहां मुश्किल हो जाता है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि दूसरी पारी में बैटिंग मुश्किल हो जाती है. ऐसे में यदि रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं, तो भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतर सकती है.
Source : Sports Desk