New York Pitch Update : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी. ये मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाने वाला है, जिसे लेकर ना केवल फैंस बल्कि खुद भारतीय खिलाड़ियों में भी एक्साइटमेंट है. पहली बार इस मैदान पर कोई क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. ऐसे में पिच का मिमाज पर कुछ ज्यादा अपडेट नहीं है. हालांकि भारत ने अपना प्रैक्टिस मैच इसी मैदान पर खेला था, जिससे उन्हें कुछ हद तक पिच के मिमाज का अंदाजा हो गया होगा. तो आइए जानते हैं कि आखिर न्यूयॉर्क की पिच बल्लेबाज की मदद करती है या गेंदबाजों की...
कैसा बर्ताव करेगी न्यूयॉर्क की पिच?
भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जहां दोनों पारियों में कुल मिलाकर 13 विकेट गिरे थे, जिनमें से 8 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके थे.
श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मैच भी इसी मैदान पर हुआ था, जिसमें दोनों पारियों में पेसर्स के खाते में 14 में से 9 विकेट आए थे. इस मैच में 35.3 ओवर के खेल में कुल 157 रन थे. नसाउ की ड्रॉप इन पिच बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना रही. भारत बनाम आयरलैंड में भी नसाउ की पिच बाउंसी ही होने वाली है. इसलिए बल्लेबाजों को काफी संभलकर खेलना होगा.
5 जून को कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम?
5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं, वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 5 जून को न्यूयॉर्क में बारिश की उम्मीद है. दोपहर में 24% जबकि रात में बारिश होने के चांसेस 80% चांसेस हैं.इसके अलावा, तापमान 24 से 20 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15-16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 65% से 86% तक रह सकती है.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, विनर पर होगी पैसों की बारिश, लूजर टीमों को भी मिलेंगे करोड़ों
Source(Sports Desk)