IND vs NED Live Update : वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली के बल्ले से शतक आएगा, क्योंकि उन्होंने RCB के लिए इस मैदान पर सैंकड़ों मैच खेले हैं. मगर, विराट तो फिफ्टी लगाकर आउट हो गए, लेकिन पहले श्रेयस अय्यर ने और फिर केएल राहुल ने सेंचुरी जड़ी. इन दोनों बल्लेबाजों के शतक की बदौलत भारत ने 410 रनों का स्कोर, बोर्ड पर लगा दिया है.
केएल और अय्यर का शतक
📸📸 HUNDRED off just 62 deliveries 👏👏
A marvellous knock that from KL Rahul 🔝#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/D6dwgfYE1n
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
दिवाली के दिन चिन्नास्वामी स्टेडिय में भारतीय टीम को सपोर्ट करने फैंस को उनकी टीम ने निराश नहीं किया और एक से बढ़कर एक आतिशी शॉट लगाकर उनकी दिवाली को और भी खास बना दिया. श्रेयस अय्यर ने 84 गेंदों पर शतक ठोका, वहीं केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों पर सेंचुरी बना दी. टीम इंडिया के इन 2 शतकवीरों ने मानो सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड को ये पैगाम दे दिया है कि हम बिलकुल तैयार हैं...
Persistence, hard work and determination in 📸📸
Well Played, @ShreyasIyer15 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/uKynpvpat6
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने लिया खतरनाक अवतार, बना डाले 5 धाकड़ रिकॉर्ड
भारत ने दिया 410 का लक्ष्य
नीदरलैंड के साथ खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, टीम के हर बल्लेबाज ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे और 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करके आउट हुए. चिन्नास्वामी के लोकल बॉय विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह तीनों बल्लेबाजों के फिफ्टी पर आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने उनका अधूरा काम पूरा किया और सेंचुरी लगाई. जहां, केएल 102(64) पर पवेलियन लौटे, वहीं अय्यर 128 के स्कोर पर नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 410 रन का टोटल सेट किया है.
ये भी पढ़ें : Shreyas Iyer Century : दिवाली पर छाया श्रेयस अय्यर का जादू, वर्ल्ड कप में जड़ा शतक
Source : Sports Desk