IND vs NED Report : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड को हराकर अपने विजयरथ को आगे बढ़ाया और लगातार 9वीं जीत दर्ज की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 411 रनों का बड़ा लक्ष्य तय किया था. इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. नतीजन, भारतीय टीम ने इस आखिरी लीग मैच को 160 रन से जीत लिया. अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
नीदरलैंड 250 पर ऑलआउट
Phenomenal performance by Team India at the #CWC2023! 🇮🇳💙 9 out of 9 wins in the group stage – what an exceptional performance! Kudos to our batters for a record-breaking show, with the top 5 scoring 50s – a FIRST in @cricketworldcup history! Special mention to @ShreyasIyer15 &… pic.twitter.com/59W6FnBZkQ
— Jay Shah (@JayShah) November 12, 2023
टीम इंडिया के दिए 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने पूरा जोश दिखाया, मगर वह 47.5 ओवर में 250 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी तेजा निदामनुरु ने खेली, जिन्होंने 39 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. मगर, नीदरलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. मगर, गौर करने वाली बात ये रही कि इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए. इतना ही नहीं विराट ने तो 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट भी निकाल लिया. और रोहित ने सिर्फ 5 गेंदें डालीं और नीदरलैंड का 10वां विकेट अपने खाते में डाला. जसप्रीूत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए.
भारत ने दिया था 160 रन का लक्ष्य
Shreyas Iyer receives the Player of the Match Award 🏆 for his match-winning Maiden World Cup Century 💯
Scorecard ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/kxhDw5CXhc
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे और 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करके आउट हुए. चिन्नास्वामी के लोकल बॉय विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह तीनों बल्लेबाजों के फिफ्टी पर आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने उनका अधूरा काम पूरा किया और सेंचुरी लगाई. जहां, केएल 102(64) पर पवेलियन लौटे, वहीं अय्यर 128 के स्कोर पर नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 410 रन का टोटल सेट किया है.
Source : Sports Desk