India vs Netherlands Warm Up Match : भारत बनाम नीदरलैंड्स का वॉर्मअप मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. दोनों टीमें के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में वॉर्मअप मुकाबले खेला जाना था, लेकिन वहां लगातार बारिश की वजह से बिना टॉस हुए मुकाबला रद्द हो गया है. भारत को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पाया. अब भारत सीधे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगा. 8 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है. बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत को दो वॉर्मअप मैच खेलना था, लेकिन दोनों ही मैच बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद हुए रद्द हो गया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में भारत का वॉर्मअप मैच में भी बारिश ने खलल डाला था.
तिरुवनंतपुरम में लगातार सुबह से ही बारिश हो रही थी. हालांकि बारिश कुछ देर के लिए रुकती लेकिन फिर शुरू हो जाती. इस वजह से आखिरी में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. ऐसी उम्मीद थी कि वर्ल्ड कप से पहले इस दो वॉर्मअप मैच के जरिए टीम इंडिया अपनी तैयारियां को पूरी करेगी और सभी सवालों के जवाबों का तलाशेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड तप में अपना पहला मैच खेलेगा भारत
भारत वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दोनों टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने-सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया का 11 अक्टूबर को नेपाल के साथ भिड़ंत होगा. जबकि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अगस्त को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni : फिल्मों में काम करने जा रहे हैं एमएस धोनी! माही के नए लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका