IND vs NZ Live Straming : वर्ल्ड कप 2023 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. जहां, पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. अब यदि आप इन दोनों ही मुकाबलों को घर पर बैठकर देखना चाहते हैं, तो ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. चूंकि, यहां हम आपको लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी देंगे.... आप कब, कहां और कितने बजे से फ्री में मैच देख सकते हैं...
कहां देख सकते हैं PAK vs SL LIVE मैच?
15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है. यदि इस मैच को घर पर बैठकर देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आप इसका आनंद ले सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में इसकी कमेंट्री सुन सकते हैं. 18 अलग-अलग भाषाओं में वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों की कॉमेंट्री होगी. तो आप अपनी भाषा में इसका लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें, मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन 1.30 बजे टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आ जाएंगे.
फ्री में कहां देख सकेंगे मैच?
यदि आप मोबाइल पर फ्री में भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच देखना चाहते हैं, तो आपको बस फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है. इसमें मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा. बल्कि फ्री में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का आनंद ले सकते हैं. वहीं, अगर आप मैच की कमेंट्री सुनना चाहते हैं तो आपको ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती पर कमेंट्री भी सुन सकते हैं. इसके अलावा News Nation पर आप मैच की हर छोटी-बड़ी अपडेट लाइव ब्लॉग के जरिए मोबाइल पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ : अगर बारिश में धुला सेमीफाइनल मैच? तो फाइनल में पहुंच जाएंगी ये 2 टीमें
यहां देखें भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (डब्ल्यू), टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Source : Sports Desk