IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने अपने पिछले वर्ल्ड कप 2019 के हार का भी बदला ले लिया है, जब एमएस धोनी के रनआउट होने के बाद भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार सामना करना पड़ा था. 2003 के बाद भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को शिकस्त दिया है. धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता. यह इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पांचवी जीत है. अब भारत का लगभग सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का हो गया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने 6 विकेट गंवाकर 12 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. भारत के जीत के हीरो विराट कोहली रहे. कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा 46 और जडेजा 39 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फग्युर्सन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. बोल्ट, हेरी और सैंटनर को 1-1 सफलता मिली.
Source : Sports Desk