IND vs NZ Semi Final Umpires : वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 15 और 16 को सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं और फिर 19 नवंबर को फाइनल मैच होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा. अब आईसीसी ने इस मैच के लिए अंपायरों के नामों की घोषणा कर दी है. तो आइए आपको बताते हैं कि IND vs NZ सेमीफाइनल में कौन-कौन से अंपायर भारत के भविष्य का फैसला लेने वाले हैं...
IND vs NZ में कौन होगा अंपायर?
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैचों के लिए आईसीसी ने अंपायरों के नाम का ऐलान कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर होंगे. जबकि जोएल विल्सन थर्ड अंपायर होंगे. आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अंपायरिंग की थी और रॉड टकर थर्ड अंपायर थे. भले ही अंपायर रिपीट हो रहे हैं, लेकिन भारतीय फैंस रिजल्ट अलग देखना चाहेंगे.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन अंपायर होंगे. कहीं ना कहीं भारतीय फैंस इन दोनों ही अंपायर के नाम देखकर यही सोच रहे होंगे कि अच्छा हुआ आईसीसी ने इन्हें IND vs NZ सेमीफाइनल मैच में नहीं रखा, क्योंकि इन दोनों का होना कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए नेगेटिव ही होता है.
आईसीसी के अंपायर और रेफरी मैनेजर सीन इजी ने कहा, "हमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. कार्यवाहक टीम ने इस आयोजन में अब तक उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है, और मैं नॉकआउट में शामिल टीमों को शुभकामनाएं देता हूं. ऐसी उपलब्धियां केवल लगातार मजबूत प्रदर्शन के माध्यम से अर्जित की जाती हैं, जिसका क्रेडिट सभी टीमों को जाता है."
ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर
थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन
फोर्थ अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी: एंडी पायक्रॉफ्ट
ऑफ फील्ड अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन
थर्ड अंपायर: क्रिस गैफनी
फोर्थ अंपायर: माइकल गफ
मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : 'बेटी को लेकर जाना है...' एयरपोर्ट पर अचानक क्यों झुलझुला उठे विराट कोहली
बताते चलें, भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में ये रोहित एंड कंपनी के पास घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है. अब तक वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने सभी 9 मैच जीते हैं. अब 15 को सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी...
Source : Sports Desk