वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम का वर्ल्ड कप में भारत (IND Vs Pak) के खिलाफ 0-6 का रिकॉर्ड है. 1992 से लेकर 2015 तक के सात विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) को हर बार टीम इंडिया ने धूल चटाई है. भारत की ओर से ओपनिंग के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे. आइए जानें हर 5 ओवर की कहानी..
पूरे 50 ओवर की कहानी, आउट नहीं थे विराट फिर भी...
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
India 336/5 , केदार जाधव 9(8), एमएस धोनी 15(15)
मोहम्मद आमिर ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर ही पवेलियन भेज दिया. 46वें ओवर में बारिश ने खलल डाला और मैच में व्यवधान आ गया. 20 गेंद खेलने के लिए दोबारा जब विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर आए तो तेजी से रन बनाने शुरू किए. 46-50 ओवर की कहानी में यह ट्वीस्ट भी आया. 48वें ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज अहमद ने विराट कोहली का कैच पकड़ा और कोहली पवेलियन की ओर चल पड़े. हालांकि टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कोहली के बल्ले और ग्लव्ज से गेंद टच ही नहीं हुई थी. अगर कोहली रिव्यू लिए होते तो विकेट नहीं गिरता. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 337 रन का लक्ष्य दिया.
41-45 ओवर की कहानी, सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
India 298/2, विराट कोहली 39(43), एमएस धोनी 1(1)
इस पड़ाव की सबसे खास बात यह रही कि विराट कोहली ने शानदार पचासे के साथसबसे तेज 11000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 11 हजार रनों का आंकड़ा 276 पारियों में पार किया था। दिग्गज ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा 286 पारियों में जबकि सौरव गांगुली ने 288 पारियों का सहारा लिया था जबकि विराट ने केवल 222 पारियों में यह कर दिखाया. 41 से 45 ओवर के बीच भारत ने हार्दिक पांड्या 26(19) (4s-2 6s-1) का विकेट खोया.
36-40 ओवर की कहानी, 140 पर आउट हुए रोहित शर्मा
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
India 248/2, विराट कोहली 39(43), हार्दिक पांड्या 5(6)
रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कर ऐसा लग रहा था कि वह एक बार फिर 200 का आंकड़ा छुएंगे पर वहाब रियाज ने रोहित को आउट करके करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को तोड़ दिया. 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा 140(113) (4s-14 6s-3)को बाउंड्री लाइन के पास हसन अली ने लपक लिया. रोहित के बाद चौथे नंबर पर विजय शंकर की बजाय हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए.
31-35 ओवर की कहानी, धूप के साथ भारतीय फैंस के खिले चेहरे
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
India 206/1, विराट कोहली 24(31), रोहित शर्मा 119(101)
31वां लेकर आए मोहम्मद आमिर की दूसरी गेंद को कोहली ने सीमा रेखा के पार पहुंचाया. इस ओवर से कुल 9 रन आए. 32वां ओवर सादाब खान लेकर आए और केवल 6 रन दिए. वहीं 33वें ओवर में वसीम ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. 34वां ओवर लेकर सादाब खान आए और सामने थे रोहित शर्मा. शर्मा ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर से कुल 8 रन आए. 35वां ओवर लेकर आए वसीम. इस ओवर में उन्होंने एक चौके के साथ 7 रन दिए.
25-30 ओवर की कहानी, इस विश्व कप में रोहित का दूसरा शतक
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
India 172/1, विराट कोहली 16(21), रोहित शर्मा 100(85)
भारतीय पारी के इस पड़ाव में रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर शतक पूरा करके इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक ठोका.
रोहित की पिछली पांच पारियां
|
||
रन | खिलाफ | मैदान |
95 | ऑस्ट्रेलिया | मोहाली |
56 | ऑस्ट्रेलिया | दिल्ली |
122* | दक्षिण अफ्रीका | साउथैम्पटन |
57 | ऑस्ट्रेलिया | ओवल |
100+* | पाकिस्तान | मैनचेस्टर |
21-25 केएल राहुल के रूप में पहला झटका
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
India 136/1, विराट कोहली 0(1), रोहित शर्मा 75(65)
भारतीय पारी के इस पड़ाव में रोहित शर्मा के साथ दे रहे केएल राहुल भी रंग में आए और पचासा जड़ दिया. 22वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने शोएब मलिक को छक्के के लिए भेजकर अपना पचासा पूरा किया. इस ओवर से कुल 11 रन आए. भारत के लिए 23वां ओवर भ्ज्ञी शानदार रहा. मोहम्मद हफिज के इस ओवर में रोहित शर्मा ने चौका और केएल राहुल ने छक्का लगाकर 11 रन लूटे. 24वां ओवर लेकर आए वहाब रियाज को डेंजर एरिया में बार बार आने पर अंपायर ने चेतावनी दी. इसके बाद रियाज ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने आखिरी गेंद पर केएल राहुल 57(78) (4s-3 6s-2) को बाबर आजम के हाथों कैच कराया.
16-20 रोहित-राहुल का पाकिस्तान के खिलाफ यह खास रिकॉर्ड
India 105/0, केएल राहुल 39(64), रोहित शर्मा 63(56)
इस पड़ाव में सबसे खास बात रही कि विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 100 से अधिक रन बनाए. 16 वें ओवर से 6, 17वें से 6 और 18वें और 19वें ओवर से केवल 2 ही रन आ पाए. 20वें ओवर से भी केवल 2 ही रन बने. अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाज थोड़ा दबाव में दिखे. 16-20 ओवर के बीच केवल 18 रन ही बने और केवल एक चौका ही लगा.
What a start from Rohit Sharma! He's raced to his fifty! ⚡ #CWC19 | #INDvPAK | #TeamIndia pic.twitter.com/Vy7r6cABaV
— ICC (@ICC) June 16, 2019
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
11-15 रोहित ने उधेड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया
India 87/0, केएल राहुल 32(46), रोहित शर्मा 53(44)
11 से 15 ओवर के बीच रोहित शर्मा ने जबकर हाथ खोले. 12वें ओवर में सादाब खान को पहले केएल राहुल ने चौका मारा, बाद में रोहित शर्मा ने एक शानदार छक्का और एक चौका ठोका. इस ओवर से दोनों ने कुल 17 रन बटोरे. 13वां ओवर पाकिस्तान के लिए राहत भरा था इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों को वसीम ने बांधे रखा और केवल एक रन दिए. सादाब खान ने भी वसीम की देखादेखी अच्छी गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. 15 वें ओवर से केवल 4 रन आए.
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
6-10 रोहित शर्मा का धूम धड़ाका
India 53/0, केएल राहुल 14(31), रोहित शर्मा 37(29)
छठे ओवर में हसन अली को रोहित शर्मा ने दो बार बाउंड्री के पार भेजा. एक छक्के और एक चौके के साथ इस ओवर से कुल 32 रन आए. वहीं सातवें ओवर में एक बार फिर केएल राहुल के सामने मोहम्मद आमिर थे. पहले की तरह ही केएल राहुल इस ओवर में भी मोहम्मद आमिर के सामने असहाय दिखे. इस ओवर से कुल 3 रन आए. आठवें ओवर में वहाब रियाज को सरफराज ने गेंद थमाई. रियाज इस ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका मारा. इस ओवर से कुल 7 रन आए. 9 वें ओवर में इमाद वसीम ने काफी कसी हुई गेंद बाजी की और केवल 4 रन दिए. 10वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए. वहाब रियाज को रोहित शर्मा ने चौके के लिए भेजा और इसी के साथ विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट के लिए 50+ की यह तीसरी साझेदारी थी.
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
1-5 ओवर की कहानीः मेडन ओवर से शुरू हुई भारतीय पारी
India 20/0, केएल राहुल 6(15), रोहित शर्मा 14(15)
पाकिस्तान के न्योते के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा उतरे. मोहम्मद आमिर का पहला ओवर मेडन रहा. केएल राहुल एक भी रन नहीं बना सके. दूसरे ओवर में हसन अली की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका मारा. इस ओवर से कुल 9 रन आए. तीसरे ओवर में एक बार फिर राहुल के सामने मोहम्मद आमिर थे और इस ओवर से कुल 2 रन आए. चौथे ओवर में हसन अली को रोहित शर्मा ने फिर चौके के लिए भेजा. पांचवें ओवर में मोहम्मद आमिर के ओवर से केवल 4 रन आए.
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर.
HIGHLIGHTS
- रोहित शर्मा ने 85 गेंद में इस विश्व कप का दूसरा और करियर का 24वां ODI शतक लगाया
- केएल राहुल-रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 136 रन की साझेदारी की
- पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया
Source : DRIGRAJ MADHESHIA