वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 336 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 113 गेंद पर शानदार 140 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 65 गेंद पर 77 और केएल राहुल ने 78 गेंद पर 57 रन का योगदान दिया. बता दें पाकिस्तान (Pakistan) की टीम का वर्ल्ड कप में भारत (IND Vs Pak) के खिलाफ 0-6 का रिकॉर्ड है. 1992 से लेकर 2015 तक के सात विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) को हर बार टीम इंडिया ने धूल चटाई है. आइए जानें पाकिस्तान की पारी की हर 5 ओवर की कहानी..
मैच की पूरी कहानीः विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत, ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
Pakistan 212/6, शादाब खान 20(14), इमाद वसीम 46(39)
बारिश के खलल के बाद एक बार फिर दोनों टीमें मैदान में थीं. इस बार पाकिस्तान को लक्ष्य मिला 5 ओवर में 130 का. इस असंभव लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज हथियार डाल दिए. 37वां ओवर लेकर आए बुमराह ने इसमें 10 रन दिए. युजवेंद्र चहल 38वां ओवर लेकर आए और केएल राहुल ने वसीम का कैच छोड़ दिया. इस ओवर में 14 रन बने. 19वां ओवर लेकर आए बुमराह. उनके इस ओवर में कुल 12 रन बने. पारी का आखिरी ओवर लेकर आए पांड्या. आखिरी गेंद में पाकिस्तान को जीतने के लिए 89 रन की जरूरत थी लेकिन जीत भारत को मिली.
31-35 ओवर की कहानीः पाकिस्तान पर 7-0 की लीड में 4 विकेट दूर इंडिया
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
Pakistan 166/6, शादाब खान 1(2), इमाद वसीम 22(20)
कहानी बस इतनी सी है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को विश्व कप में 7-0 से लीड लेने में एक कदम और बढ़ा दिया है. 34वें ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर ने सादाब अहमद को पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले 31वें ओवर में पांड्या ने 6 रन दिए. 32वें ओवर में बुमराह ने 8 और 33वें ओवर में विजय शंकर ने केवल 3 रन दिए. 34वां ओवर लेकर आए बुमराह ने 8 रन और 35वें ओवर में विजय शंकर ने केवल 1 रन देकर 1 विकेट लिए. 35वें ओवर में एक बार फिर बारिश ने खलल डाला.
परिणाम | जीत का अंतर | मैदान | डेट |
भारत | 43 रन | सिडनी | 1992 |
भारत | 39 रन | बेंगलुरू | Mar 9, 1996 |
भारत | 47 रन | मैनचेस्टर | Jun 8, 1999 |
भारत | 6 विकेट | सेंचुरियन | Mar 1, 2003 |
भारत | 29 रन | मोहाली | Mar 30, 2011 |
भारत | 76 रन | एडिलेड | Feb 15, 2015 |
भारत | 89 (D/L) | मैनचेस्टर | Jun, 16, 2019 |
27-30 ओवर की कहानीः पाकिस्तान की कमर टूटी, आधी टीम पवेलियन लौटी
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
Pakistan 140/5, सरफराज अहमद 5 (17), इमाद वसीम 6(5)
कुलदीप के बाद हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. रनों के पहाड़ के नीचे दबे पाकिस्तान को पांड्या ने लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए. पांड्या ने 27वें ओवर की पांचवीं और अंतिम गेंद पर क्रमशः मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को पवेलियन की राह दिखाई. शोएब मलिक खाता भी नहीं खेल पाए. इस ओवर में केवल 3 रन देकर 2 विकेट झटके. 29 वें ओवर में पांड्या के पास हैट्रिक चांस था लेकिन सादाब ने उसे बेकार कर दिया. 30वें ओर में कुलदीप यादव ने केवल 3 रन दिए.
21-26 ओवर की कहानीः कुलदीप ने दिए दो झटके, बाबर आजम और फखर जमान को किया चलता
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
Pakistan 126/3, सरफराज अहमद 0 (4), मोहम्मद हफीज 7(2)
यह छह ओवर टीम इंडिया के फैंस के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला था. कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ढकेल दिया. 21वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 8 रन, 22 वें ओवर में कुलदीप यादव ने भी 8 रन, चहल ने 23वें ओवर में 10 रन दिए. भारत को जश्न मनाने का मौका दिया कुलदीप यादव ने पारी के 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक साबित हो रहे बाबर आजम को चलता किया. इसके बाद चहल की आखिरी गेंद पर हफीज ने छक्का मारा और अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने फकर जमान को आउट कर दिया.
16-20 ओवर की कहानीः चहल-कुलदीप ने डाला नकेल, और मजबूत हुई बाबर-फखर की साझेदारी
Pakistan 87/1, बाबर आजम 34 (44), फखर जमान 28(58)
भारत के लिए सिर दर्द बनी बाबर आजम और फखर जमान की जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपने तुरूप का इक्का युजेवेंद्र चहल को भी उतार दिया. 16 वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 11 रन दे दिए. 17 वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल. चहल के इस ओवर में दोनों बल्लेबाज अपने हाथ खोल नहीं पाए और केवल 4 रन से ही उन्हें संतोष करना पड़ा. 18वें ओवर में भी कोई बड़ा शॉट नहीं लगा और कुलदीप यादव ने इसमें केवल 2 रन दिए. 20वें ओवर में भारत को सफलता मिलते मिलते रह गई. कुलदीप की गेंद पर धोनी स्टंपिंग की, लेकिन रिव्यू में फखर जमान लकी रहे. उनका पैर क्रीज के अंदर था.
11-15 ओवर की कहानीः खतरनाक हो रही बाबर आजम और फखर जमान की जोड़ी
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
Pakistan 64/1, बाबर आजम 27 (31), फखर जमान 28(41)
मैच के इस पड़ाव पर बाबर आजम और फखर जमान की जोड़ी मजबूत साझेदारी की ओर बढ़ती गई. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और कुलदीप यादव को भी आजमाया पर सफलता नहीं मिली. पावर प्ले के बाद 11 वां ओवर लेकर आए पांड्या ने 3 रन दिए. 12वां ओवर थोड़ा महंगा रहा. इसमें विजय शंकर ने 8 रन दिए. 13 वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव काफी किफायती रहे और केवल 2 रन दिए. हार्दिक पांड्या 14वें ओवर में 7 रन दे दिए और 15 वें ओवर से 6 रन आए. गेंदबाजी कर रहे थे कुलदीप यादव.
6-10 ओवर की कहानीः बाबर आजम और फखर जमान जमे
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
Pak 38/1, बाबर आजम 13(18), फखर जमान 16(24)
छठा ओवर लेकर आए बुमराह. आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने चार रन लिए और इस ओवर से कुल 6 रन पाकिस्तान को मिले. अपनी पहली ही गेंद पर भारत को शानदार सफलता दिलाने वाले विजय शंकर के सामने थे फकर जमान. जमान ने ओवर की पहली गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया. इस ओवर से कुल 5 रन आए. आठवां ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला. उनकी आखिरी गेंद पर चौका पड़ा. इस ओवर में केवल 4 रन बने. गेंदबाजी में बदलाव लाते हुए विराट ने हार्दिक पांड्या को गेंद सौपी. इस ओवर में केवल 5 रन बने. 10वें ओवर में विजय शंकर ने केवल 4 रन दिए. पहला पावर प्ले समाप्त हुआ.
1-5 ओवर की कहानीः आते ही विजय शंकर ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
Pak 14/1, बाबर आजम 1(1), फखर जमान 1(5)
भारत की ओर से पहला लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. पहली गेंद का सामना इमाम उल हक ने किया. इस ओवर में केवल 2 रन बने. दूसरा ओवर लेकर आए दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बुमराह के इस ओवर की तीसरी गेंद को फकर जमान ने बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेजा. इसके बाद कोई रन नहीं बने. तीसरे ओवर में भुवी को इमाम उल हक ने चौका के लिए भेजा. इस ओवर में 6 रन बने. चौथे ओवर में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के सामने थे इमाम उल हक. इस ओवर में केवल 1 रन बने. भुवी ने इमाम उल हक को कई बार बीट किया. पांचवे ओवर में भुवी को कुछ प्राब्लम आई और बाकी के दो गेंदों के लिए विजय शंकर को बुलाया और पहली ही गेंद पर पाकिस्तान को झटका दिया.
HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन का स्कोर खड़ा किया.
- रोहित शर्मा ने 140, विराट कोहली ने 77 और केएल राहुल ने 57 रन का योगदान दिया.
- पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था
Source : DRIGRAJ MADHESHIA