Advertisment

IND Vs PAK: विश्व कप में पाकिस्तान को 6-0 से हराने वाली टीम इंडिया के ये 4 नायक

विश्‍व कप में पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाफ भारत की 6 जीत में 3 बार सचिन तेंदुलकर नायक रहे हैं. अपनी शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत तेंदुलकर ने टीम इंडिया को जीत का स्‍वाद चखाया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
IND Vs PAK: विश्व कप में पाकिस्तान को 6-0 से हराने वाली टीम इंडिया के ये 4 नायक
Advertisment

वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) में ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान पर 16 जून यानी रविवार को क्रिकेट के इस महाकुंभ का महामुकाबला कुछ देर बाद शुरू होगा . पाकिस्‍तान (Pakistan) की टीम का वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत (IND Vs Pak) के खिलाफ 0-6 का है. 1992 से लेकर 2015 तक के सात विश्‍व कप में पाकिस्‍तान (Pakistan) को हर बार टीम इंडिया ने धूल चटाई है. इस शानदार रिकॉर्ड में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की भूमिका अहम है. विश्‍व कप में पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाफ भारत की 6 जीत में 3 बार सचिन तेंदुलकर नायक रहे हैं. अपनी शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत तेंदुलकर ने टीम इंडिया को जीत का स्‍वाद चखाया. इनमें पहली जीत भी शामिल है. आइए जाने विश्‍व कप में पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के कौन-कौन रहे नायक...

World Cup Schedule Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos

1992: पहली बार वर्ल्‍ड कप में भिड़े भारत-पाक

विश्‍व कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब मैदान पर दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने थीं. ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 49 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 216 रन का ही स्‍कोर खड़ा किया. अजय जडेजा ने 46 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर नाबाद *54 (62) रन बनाए. वो अपनी इस पारी में केवल 3 चौके लगाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

विजेता जीत का अंतर मैदान डेट
मैन ऑफ द मैच
भारत 43 रन सिडनी 1992 सचिन तेंदुलकर
भारत 39 रन बेंगलुरू 1996 सिद्धू
भारत 47 रन मैनचेस्‍टर 1999 वेंकटेश प्रसाद
भारत 6 विकेट सेंचुरियन 2003 सचिन तेंदुलकर
भारत 29 रन मोहाली 2011 सचिन तेंदुलकर
भारत 76 रन एडिलेड 2015 विराट कोहली 

आमिर सोहेल 62 (95) और जावेद मियांदाद 40 (110) की धीमी बल्‍लेबाजी और मनोज प्रभाकर (2/22)की किफायती गेंदबाजी ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को हार के मुंह में ढकेल दिया. कपिल देव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर दो विकेट झटके. पाकिस्‍तान (Pakistan) की पूरी टीम 173 रन पर ढेर हो गई. इंडिया यह मुकाबला 43 रन से जीता.

1996: जीत के नायक रहे नवजोत सिंह सिद्धू

विश्‍व कप के दूसरे क्‍वार्टर फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्‍तान (Pakistan) की भिड़ंत बेंगलुरू के चिन्‍ना स्‍वामी स्‍टेडियम में Mar 9, 1996 को हुई. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाया. भारत की ओर से सबसे अधिक  93  रन नवजोत सिंह सिद्धू ने बनाए.

यह भी पढ़ेंः World Cup: 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर भी छाए संकट के बादल, हो सकती है बारिश

288 रन का पीछा करती हुई पाकिस्‍तान (Pakistan) की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 248 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने यह मैच 39 रन से जीता. मैन ऑफ द मैच रहे नवजोत सिंह सिद्धू.सिद्धू ने 93 बनाने के लिए 160 गेंदें खेलीं और कुल 11 चौके लगाए.

1999 : मैनचेस्‍टर (इंग्‍लैंड), वेंकटेश प्रसाद के पंजे में फंस गया पाकिस्‍तान (Pakistan)

मैनचेस्‍टर (Manchester)में टीम भारतीय टीम के कप्‍तान मोहम्‍मद अजरुद्दीन ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. राहुल द्रविड़ 61 (89) और मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 59 (77) के अर्ध शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 227 रन बनाए. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की शानदार गेंदबाजी के आगे यह छोटा सा दिखने वाला स्‍कोर पहाड़ बन गया और इसके नीचे पाकिस्‍तान (Pakistan) की टीम दब गई.

यह भी पढ़ेंः IND Vs PAK: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पीछे पड़ा यह 'भूत', कई तांत्रिक भी इसे नहीं भगा पाए

प्रसाद के पंजे (5/27) में फंसकर पाकिस्‍तान (Pakistan) बल्‍लेबाजी ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई. पूरी पाकिस्‍तान (Pakistan) टीम 180 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने यह मैच 47 रन से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच रहे वेंकटेश प्रसाद. प्रसाद 9.3 ओवर में 2 मेडन रखते हुए केवल 27 रन दिए और 5 विकेट झटके.

2003: सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका), सईद अनवर के शतक पर भारी पड़ा सचिन का नर्वस नाइंटीज

टॉस जीतकर पहली उतरी पाकिस्‍तान (Pakistan) की टीम ने सलामी बल्‍लेबाज सईद अनवर के शतक के बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 273 रन का स्‍कोर खड़ा किया. 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 276 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल ली. जबकि 26 गेंदें अभी शेष थीं. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 98 (75) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नाबाद 50 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच रहे मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर.

2011: मोहाली (भारत), सचिन तेंदुलकर की वो यादगार पारी, वर्ल्‍ड कप में एक बार फिर हारा पाक

2011 के विश्‍व कप के दूसरे सेमी फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan) से था. भारतीय बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार फार्म से ज्‍यादा डर पाकिस्‍तान (Pakistan) को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ पिछला इतिहास से था. और यह डर सही साबित हुआ. टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को 29 रन से मात दे दी. जीत के नायक रहे सचिन तेंदुलकर. 30 मार्च 2011 को मोहाली में हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दर्शक बेकाबू, 60-60 हजार रुपये में खरीद रहे हैं मैच की टिकट

विरेंद्र सहवाग 38 (25) की छोटी लेकिन विस्‍फोटक पारी ने शनदार शुरुआत दी. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने संभलकर खेलते हुए सबसे ज्‍यादा 85 (115) रन बनाकर आउट हुए. भारत ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को 261 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी पाकिस्‍तान (Pakistan) की पूरी टीम 231(49.5 OVERS) रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए. मैन ऑफ द मैच रहे सचिन तेंदुलकर.

2015: एडिलेड (ऑस्‍ट्रेलिया), विराट कोहली के प्रताप से 76 रन से हारा पाकिस्‍तान (Pakistan)

2015 के विश्‍व कप में एक बार फिर भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए. विराट कोहली के शानदार शतक और कोहली के संग धवन व रैना की शतकीय साझेदारियों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को मुश्‍किल लक्ष्य दिया. धवन ने 73 और सुरेश रैना ने धमाकेदार 74 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्‍तान (Pakistan) ने अपना पहला विकेट 11 रन पर ही गंवा दिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: शोएब अख्तर को टीम इंडिया से नहीं बल्कि इस बात का सता रहा सबसे ज्यादा डर

वर्षा से बाधित मैच में मिस्‍बाउल हक (76) और अहमद सज्‍जाद (47) ही थोड़ा संघर्ष कर सके. मोहम्‍मद शमी की कहर बरपाती गेंदों के सामने पाकिस्‍तान (Pakistan) बल्‍लेबाज रनों के लिए तरस गए. निर्धरित ओवरों में पाकिस्‍तान (Pakistan) 224(47 OVERS) रन ही बना सका और टीम इंडिया यह मैच 76 रनों से जीत गई. शानदार शतक के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.

Team India Virat Kohli navjot singh siddhu pakistan World cup 2019 India Pakistan Match man of the match defeated Old Trafford Icc World Cup 2019 World Cup Matches Manchestar Closer to camping in Manchester Rain in India Pakistan match venkt
Advertisment
Advertisment