World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. लेकिन, इससे पहले एक डरा देने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर सामने आ रही है की नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद गुजरात पुलिस ने IND vs PAK मैच के लिए सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. मगर, इस धमकी की खबर ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है.
पुलिस ने किया आश्वस्त
इस बात में कोई संदेह नहीं है की भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होंगी. मगर, इससे पहले मुंबई पुलिस को ई-मेल के जरिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि, पुलिस जरूरी कदम उठा रही है और उनकी तरफ से आश्वस्त रहने की बात कही गई है. पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने बताया कि, "डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि पुलिस ने सारी व्यवस्था की हुई है. कोई भी मेल या धमकी हो अहमदाबाद की पुलिस सक्षम है और पर्याप्त तैयारी की गई है. पुलिस 11 अक्टूबर से बंदोबस्त लागू करेगी. हम हर चीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्टेडियम के दरवाजों पर बंदोबस्त होंगे, गाड़ियों, होटलों और गेस्ट हाउसों में चेकिंग होगी और हम असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे."
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं IND vs AUS मैच LIVE, कांटे की होगी टक्कर
धमकी देने वालों ने की डिमांड
खबरों की मानें, तो मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला था, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचाने और अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं आगे ये भी बताया गया है की ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति ने 500 करोड़ रुपये और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल से रिहा करने की भी मांग की.
Source : Sports Desk