India vs Pakistan World Cup 2023 : भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का पहला ही हफ्ता चल रहा है और इस दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिले. वहीं वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा महामुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वहीं इस हाई वोल्टेज वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई और आईसीसी कुछ बड़ा प्लान कर रही है. बता दें कि 4 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है.
कुछ बड़ा प्लान कर सकती है BCCI
बता दें कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी, क्योंकि पहले मैच में कम टिकट बिकने के कारण इस प्लान को रोक दिया गया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले BCCI और ICC ओपनिंग सेरेमनी की तरह कुछ खास कार्यक्रम करवाने का प्लान कर रही है. इस मैच को देखने एक लाख से ज्यादा फैंस स्टेडियम में पहुंच सकते हैं. इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 30 हजार दर्शकों से ज्यादा है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच को देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाएंगे अभिताब बच्चन और रजनीकांत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), वहीं साउथ अफ्रीका के मेगा स्टार रजनीकांत (Rajinikanth भारत बनाम पाकिस्तान मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. जबकि सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. वहीं गृहमंक्षी अमित शाह (Amit Shah) भी मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाएंगे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : डगआउट में खाना खाने में बिजी थे सूर्यकुमार यादव, कैमरे में हो गए कैद, रिएक्शन देखकर नहीं रुकेगा हंसी
Major updates about India vs Pakistan match in Narendra Modi stadium. [Dainik Jagran]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
- Amitabh Bachchan, Rajinikanth, Sachin will attend the match.
- Arjit Singh will perform on stage.
- There will be a colourful program ahead of the game. pic.twitter.com/U8H6UVz3W3
India's Home Minister Amit Shah likely to attend India Vs Pakistan World Cup match on 14th October at the Narendra Modi Stadium. (DeshGujarat). pic.twitter.com/yWpL5a5O9O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023