IND vs PAK : '5 रुपये की पेप्सी...,' भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा को लेकर Ahmedabad लगे दिलचस्प नारे

IND vs PAK, World Cup 2023 : रोहित शर्मा के लिए उनके फैन्स कुछ मजेदार नारे लगाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

IND vs PAK, World Cup 2023 : रोहित शर्मा के लिए उनके फैन्स कुछ मजेदार नारे लगाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma India vs Pakistan

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा को लेकर लगे दिलचस्प नारे( Photo Credit : Social Media)

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैदान दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस मैदान पर सवा लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस मैच के दौरान पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ है. वहीं इस मैच से पहले भारतीय फैंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को सपोर्ट करने के लिए दिलचस्प नारे लगाते नजर आए.

रोहित के लिए लगे ये नारे

Advertisment

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर कुछ भारतीय फैन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा के फैन्स उनके लिए एक दिलचस्प नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो मैच से पहले अहमदाबाद मेट्रो स्टेशन का है, जिसमें फैन्स नारे लगा रहे हैं कि, '5 Rupiye ki Pepsi, Rohit bhai...'. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और काफी पसंद किया जा रहा है.

दरअसल भारतीय कप्तान से आज टीम इंडिया और फैन्स को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि Rohit Sharma ने पिछले मैच अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और 84 गेंदों में 131 रन जड़े थे. इसके अलावा रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप 2019 में भी पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज के मैच में हिटमैन से वैसी ही पारी की उम्मीद है.

Jay Shah India vs Pakistan Shubman Gill jasprit bumrah hotstar siraj ahmedabad Babar azam India vs Pakistan Live Rohit Sharma Ind vs pak live streaming ind vs paK Live IND vs PAK Virat Kohli bcci
Advertisment