IND vs SA Live Updates : वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया अपना 8वां लीग मैच ईडेन-गार्डेन्स में साउथ अफ्रीका के साथ खेल रही है. मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया. नतीजन, टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 326/5 रन का स्कोर खड़ा किया है. इस दौरान विराट कोहली ने अपनी 79वीं सेंचुरी लगाकर जन्मदिन पर फैंस को नायाब तौहफा दिया है.
Team India ने दिया 327 रनों का लक्ष्य
Innings break!
An excellent batting display from #TeamIndia as we set a 🎯 of 3⃣2⃣7⃣
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/iastFYWeDi#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/Fje5l3x3sj
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन फिर रोहित शर्मा 40(24) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल 23(24) पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शुरुआत से अंत तक डटे रहे और ऐतिहासिक पारी खेलकर लौटे. विराट ने 121 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े. वहीं श्रेयस अय्यर 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अहम पारी खेलकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की बदलौत 22 रन बनाए. केएल राहुल 8(17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आखिर में विराट (101*) के सात रवींद्र जडेजा 29(15) के स्कोर पर पवेलियन लौटे.
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जांसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट चटकाए. बता दें, विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर वनडे करियर का 49वां शतक लगाया है.
ये भी पढे़ं : Virat Kohli क्यों पहनते हैं '18' नंबर की जर्सी? वजह है उनके दिल के काफी करीब
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने बर्थडे पर फैंस को ही दिया नायाब तौहफा, जड़ा 49वां शतक
Source : Sports Desk