Advertisment

IND vs SA : वर्ल्ड कप में लगातार 8वां मैच जीती टीम इंडिया, 243 रन से अफ्रीका को हराया

IND vs SA Result : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने फाइव विकेट हॉल लेकर महफिल लूट ली...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs sa result

ind vs sa result( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA Result : वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने विजयरथ को ईडेन-गार्डेन्स में भी आगे बढ़ाया और एक शानदार जीत अपने नाम की. मुकाबले में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने 327 रन का टारगेट सेट किया. मगर, जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 83 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारत ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में जीत अपने नाम की और अफ्रीकी टीम को 243 रन से हार का स्वाद चखाया. 

83 पर ही सिमट गई अफ्रीकी टीम

भारत के दिए 327 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. टीम के 4 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके और बाकी के 6 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे बड़ी पारी मार्को जानसन ने 14 रनों की खेली. इसके बाद रासी वान डेर दुसेन 13 रन पर आउट हुए. इसके अलावा टेम्बा बावुमा और डेविड मिलर 11-11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 83 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. 

रवींद्र जडेजा ने लिए 5 विकेट

एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. ईडेन-गार्डेन्स में टेबल टॉपर्स का मुकाबला था, जहां भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं सके. रविंद्र जडेजा ने अपने स्पेल के 9 ओवर फेंके, जिसमें 33 रन देकर 5 विकेट चटका लिए. इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने खाते में दर्ज कराया. इससे पहले श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में भी भारत के गेंदबाजों ने ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पूरी टीम को 55 पर ही समेट दिया था. 

भारत ने दिया था 327 का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन फिर रोहित शर्मा 40(24) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल 23(24) पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शुरुआत से अंत तक डटे रहे और ऐतिहासिक पारी खेलकर लौटे. विराट ने 121 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े. वहीं श्रेयस अय्यर 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अहम पारी खेलकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की बदलौत 22 रन बनाए. केएल राहुल 8(17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आखिर में विराट (101*) के सात रवींद्र जडेजा 29(15) के स्कोर पर पवेलियन लौटे. 

ये भी पढ़ें : ‘49 से 50 तक जाने में…’ कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने कही दिलचस्प बात

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली today match result ind-vs-sa Ravinder Jadeja रवींद्र जडेजा भारत बनाम साउथ अफ्रीका IND vs SA News ind vs sa Updates भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2023 ind vs sa result ind vs sa result update
Advertisment
Advertisment
Advertisment