IND vs SL : वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने अपना विजयरथ आगे बढ़ाया और लगातार 7वीं जीत अपने नाम की. रोहित एंड कंपनी ने श्रीलंका को बुरी तरह से हराया और 302 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है. भारत की ओर से पहले बेहतरीन बल्लेबाजी हुई और फिर रही सही कसर भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कर दी और श्रीलंका को 55 के स्कोर पर ही समेट दिया.
55 पर श्रीलंका ऑलआउट
What a sensational performance by #TeamIndia in the #CWC2023! 7 wins in 7 games – a testament to exceptional prowess and strong determination. Congratulations to @imVkohli and @ShubmanGill for their fantastic half-centuries, and the relentless bowling department, led by… pic.twitter.com/HrJ1d271KR
— Jay Shah (@JayShah) November 2, 2023
भारत के दिए 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लंकाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरी टीम 55 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए. वहीं, सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. इसमें एंजेलो मैथ्यूज 12, कसुन राजिथा 14 और महीश तीक्षणा 12* का स्कोर बनाया.
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
Second FIFER in #CWC23 for Mohd. Shami 🫡🫡
Yet another incredible spell from the #TeamIndia pacer 👌👌#MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/CnhvrX3U98
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. पेस अटैक ने लंकाई बल्लेबाजों को सेट होने का मौका ही नहीं दिया, नतीजा ये रहा की पूरी टीम 55 पर ही ऑलआउट हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लिया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
भारत ने दिया था 358 का लक्ष्य
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा झटका लगा, जब वह सिर्फ 4(2) रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फिर विराट कोहली और शतक गिल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की पार्टनरशिप की. दोनों ही बल्लेबाज शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन श्रीलंका ने कमाल की वापसी की और पहले गिल को और फिर विराट को चलता कर दिया.
शुभमन गिल 92 गेंदों पर 92 रन बनाए. अपनी पारी में 11 चौके और 2 चौके लगाए. वहीं विराट 94 गेंदों पर 88 रन पर आउट हुए और उन्होंने भी अपनी पारी में 11 चौके जड़े. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. केएल राहुल 21(19), सूर्यकुमार यादव 12(9) पर आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद शमी 2 और रवींद्र जडेजा 35 के स्कोर पर बनाकर रन आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए.
Source : Sports Desk