IND vs WI: नंबर 5 पर सूर्या का चलता है 'सिक्का', आंकड़े जान हैरान रह जाएंगे आप

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. कल हुए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 200 रन के अंतर से जीत दर्ज की.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi Suryakumar Yadav is hit on number 5 for wc 2023

ind vs wi Suryakumar Yadav is hit on number 5 for wc 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. कल हुए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 200 रन के अंतर से जीत दर्ज की. विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया की ये जीत दर्शाती है की टीम इंडिया सभी ब्लॉक्स को टिक करती जा रही है. उम्मीद करते हैं टीम ऐसे ही लगातार हर एक मुकाबला वनडे में अपने नाम करेगी. विश्व कप के लिहाज से जीत जरूरी है लेकिन उससे पहले सभी खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन करना होगा. आज हम आपको एक ऐसे प्लेयर के बारे में बताते हैं जो पांचवें नंबर पर सबसे खतरनाक बल्लेबाजी करता है.

publive-image

 

सूर्यकुमार यादव वनडे में भी कर रहे हैं कमाल

इस बल्लेबाज को हम सभी टीम इंडिया का मिस्टर 360 बोलते हैं. जी हां. अब आप समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की. सूर्यकुमार यादव टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 11 मैचों में 320 रन बनाए हैं. वहीं औसत की बात करें तो वो रहा है 35.6 का. आप जानते ही हैं कि सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब

दूसरे नंबर पर नहीं रहे कारगर

अगर वहीं नंबर तीन के साथ नंबर चार की बात करें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नंबर तीन पर 2 पारियों में 53 रन बनाए हैं, और औसत 53 का रहा है. औसत ज्यादा इसलिए है क्योंकि सूर्यकुमार यादव वहां पर नॉट आउट रहे थे. वही नंबर 4 पर खेली गई 5 पारियों 30 में रन बनाए हैं और औसत 06 का रहा है. यानी नंबर 5 का जो आंकड़ा है वह सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ है. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया को विश्व कप के लिहाज से नंबर पांच सूर्यकुमार यादव को खिलाना ही चाहिए.

Source : Sports Desk

Team India World Cup 2023 world cup updates world cup news Ind Vs Wi surykumar yadav team india planning for world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment